कांकेरं भारत स्काउट गाइड्स एवं यूनिसेफ कांकेर के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंदेली विकासखंड नरहरपुर में 10 वर्ष से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को बाल अधिकार, यौन उत्पीड़न, गुड टच बेड टच, बाल श्रम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, जेंडर भेद, चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तारूण्यवार्ता के मास्टर ट्रेनर वाजिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में मूल अधिकार की समझ विकसित करने के उद्देश्य से आप प्रशिक्षण जिले के विद्यालय में संचालित किया जा रहा है जिससे किशोर किशोरियों को जागरूकता लाने में अच्छी पहल साबित हो रही है बुंदेली विद्यालय के सैकड़ो बच्चे एवं शिक्षक लाभान्वित हुए साथ ही जिन विद्यालयों में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया वहां भी प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए।
साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंदेली के प्राचार्य आर.आर.भगत को प्रशस्ति पत्र स्काउट गाइड एवं यूनिसेफ के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया बाल संरक्षण के मुद्दे पर आधारित इस प्रशिक्षण को प्रदान करने के लिए वाजिद खान, अभिनय ठाकुर (यूनिसेफ), अमित बघेल (चाइल्ड हेल्पलाइन), ममता तारम, राम भजन नेताम, धार्मिक मरकाम, गौतम सिन्हा, ज्ञानेशबंधु आर्य, हर्ष डोंगरे, लीना कोसमा सम्मिलित रहे।