Home छत्तीसगढ़ मनरेगा के कार्यों का हो रहा सोशल ऑडिट

मनरेगा के कार्यों का हो रहा सोशल ऑडिट

0

पुसौरः
पुसौर जनपद क्षेत्र मे इन दिनों मनरेगा विभाग द्वारा पंचायतों में कराये गये निर्माण कार्यो का सोषल आडिट किया जा रहा है जिसमें सोषल आडिट टीम निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित दस्तावेज के साथ साथ निर्माण स्थल भी पहुंच कर जायजा ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार वर्श 2021-22 व 22-23 के कार्यो का पंचायत में उपलब्ध दस्तावेज व निर्माण स्थल का मिलान कर रहे है। इसमें ग्राम पंचायत कठानी, छापोरा, कांदागढ रेंगालपाली, पुसल्दा चिखली पुटकापुरी, जतरी, बासनपाली पुर्व, मचिदा, जकेला, गोतमा, जोगीतराई, बासनपाली, ंिलजिर, मल्दा, कोसमंदा, छोटेहरदी, रैबार व महलोई षामिल है जो लगातार 6 मार्च तक आडिट करेंगे। आडिट टीम में सुनील गुप्ता, रीता थनापति, पायल गुप्ता, पींकी ठेठवार अनिल चैहान षामिल हैं जो आडिट कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। गौरतलब है कि उक्त टीम बिते दिनांक को चिखली के पंचायत भवन में मनरेगा से हुये कार्यो के दस्तावेजों का जायजा लेकर अपनी आडिट टीप बना रहे थे वहीं पंचायत के कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे। उक्त टीम के लोगों ने बताया कि हम नियत दिनांक को संबंधित पंचायतों में जाकर आडिट करते हैं और अपने सुपर एथार्टी को रिपोर्ट करते हैं। बताया जाता है कि उक्त आडिट टीम एक निजी संस्था के लोग है इनके उपर षासन प्रषासन के लोग एक विष्वास में लेकर आडिट करवाते हैं यह कितना कारगर होता है यह तो पता नहीं लेकिन अब तक के हुये सोषल आडिट को यदि खंगाला जाये तो ऐसे जानकारी सामने आ सकते हैं जो आडिट को चिढाने में काफी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here