◼️सर्व आदिवासी समाज प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा फर्जी गिरफ्तारी नहीं करती पुलिस महिला वारंटी हैं।
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में हुए पिछले दिनों के घटनाओं को मीडिया के सामने रखते सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अशोक तलाण्डी व दोरला के संभागीय अध्यक्ष अनिल बुरका की उपस्थिति में उन्होंने ग्राम कमलापुर से हुई गिरफ्तारी पर उठाए सवाल उन्होंने आगे कहा कि सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष के पास लिखित में पंचायत के सरपंच व परिजन ने लिखित में शिकायत किया हमारा आरोप है कि अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले लोग मजबूर होते हैं हो चाहे जिला प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन हो या अन्य लोग जो भी आए उनके साथ बात करना या मिलकर रहना होता इसका मतलब यह नहीं की वही हो समाज के पदाधिकारी ने जिस मामले पर आरोप लगाया मामला पूरा ग्राम पंचायत कमलापुर के अदिवासी महिला रामबाई कटटम पिता लच्छा कविता सोडी पति सत्यम को विगत पाँच दिनों से थाना बीजापुर में रखा गया जानकारी मुताबिक परिजनों के द्वारा बार बार जाकर सम्पर्क किया गया, लेकिन उन दोनों महिलाओं को आज तक रिहा नही किया ऐसा लिखित समाज को मिला आवेदन। वही दूसरा मामला चेरामंगी जेवियर कुजूर की मौत बीजापुर छात्रावास में कट्टम नाम का छात्र तालाब में डूबने से मौत बताने वाले मे दोषीयों पर कार्रवाई की मांग भी उठी।
समाज के अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई नक्सली गतिविधियों में पहले से उनके नाम पर वारंट हो तो उनकी सूची समाज को दिया जाए ताकि मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश समाज करेगा। आगे उन्होंने कहा कि एरिया में घटना कोई और करता है नाम किसी और का होता है गांव में होने के वजह से नहीं पता होता कि उन घटनाओ में कितने लोगों का नाम पुलिस रिपोर्ट में है। कई सालों बाद स्थाई वारंट के रूप में उनकी गिरफ्तारी होती है जो कि गलत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरा दोरला समाज सम्भागीय अध्यक्ष अनिल बुरका, दशरथ कश्यप भतरा समाज जिला अध्यक्ष, गुज्जाराम पावर जिला उपाध्यक्ष, अजीत लाकडा सदस्य कुडुकू उराव समाज, बी एस मिंज कुडुकू उराव समाज उपाध्यक्ष, सोडी रामरूप सरपंच कमलापुर, रहिम कुजूर,रोहित कुजूर वा अन्य समाज प्रमुख रहे मौजूद।
वही बात करें पुलिस विभाग की ओर से 03 मार्च 2024 को प्रेस विज्ञप्ति जारी का 1 लाख की महिला नक्सली वा स्थाई वारंट होने का आधिकारिक पुष्टि किया, वही इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया या जानकारी मीडिया को दिया गया था। अब इस मामले पर लिखित शिकायत के आधार पर सर्व आदिवासी समाज वा पुलिस विभाग दोनों आमने सामने।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डाक्टर जितेंद्र कुमार यादव से हमने कमलापुर महिला की गिरफ्तारी वा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज को इस मामले में नहीं आना चाहिए पुलिस कभी भी फर्जी लोगों की गिरफ्तारी नही करता सभी जानते हैं या महिला पर स्थाई वारंट जारी हुआ था। 1 लाख की इनामी भी है विधिवत गिरफ्तारी बाद न्यायालय में पेश किया गया।समाज को सूची की जानकारी संबंध में उन्होंने कहा जो सरेण्डर करने चाहते है उन्हें पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई निर्दोष व्यक्ति पकड़े जाने की स्थिति में उन्हें निशर्त रिहा किया गया, हमेशा किया भी जाता है ऐसे लोग को।