Home मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर पुलिस अधीक्षक कोरिया नें ली समंस/वारंट तामिली की समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक कोरिया नें ली समंस/वारंट तामिली की समीक्षा बैठक

0

 

➡️एसपी ने कहा समंस वारंट की तामिली अच्छी पुलिसिंग के महत्वपूर्ण संकेतको में से प्रमुख संकेतक है

Ro No- 13047/52

➡️कोरिया पुलिस समंस वारंट की तमिली का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

कोरिया से भगवान दास की रिपोर्ट
कोरिया/पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार द्वारा दिनांक 06/03/2024 को रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हाल में समंस / वारंट तामिली के संबंध में थानावार समीक्षा बैठक ली गई।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा समंस / वांरट तामीली के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उनके द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त समंस वारंट की तामिली शत प्रतिशत कर समयावधि के भीतर पेशी के 02 दिवस पूर्व जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कोर्ट मोहर्रिर द्वारा समंस में कोर्ट साक्षी का पूर्ण नाम, उपनाम, वर्तमान / स्थाई पता, मोबाईल नम्बर लेख करने के बारे में भी निर्देशित किया गया। समंस जारी करते समय तामिली हेतु पर्याप्त समय देना, जमानतीय वारंट में जमानतदार का नाम, पता तथा संपर्क नम्बर स्पष्ट रूप से लेख करना, गिरफ्तारी वारंट शत प्रतिशत तामिल करने का हर संभव प्रयास कर अदम तामिल होने पर स्पष्ट कारण तस्दीक़ी रिपोर्ट एवं रोजनामचा दर्ज करने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया।

एसपी द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्थायी वारंट का तामिली जिलेवार / राज्यवार सम्मिलित सूची बनाकर तामिल करने, वांरटी /समंसी के फौत होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यायालय में जमा करना, फरार वारंटियों को तस्दीक कर वर्तमान पता का जानकारी पडोसी / रिश्तेदार/मुखबिर से प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करने हेतु कहा गया।

एसपी कोरिया ने यह भी कहा कि विवेचको द्वारा अपराध अन्वेषण के दौरान प्रार्थी, गवाहों एवं आरोपी का नाम, उपनाम वर्तमान / स्थाई पता, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर स्पष्ट अक्षरों में अंकित कर तथा तत्कालिक फोटोग्राफ चस्पा करे। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को न्यायालय द्वारा जारी साक्ष्य हेतु समन पर नियत तिथि पर न्यायालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो, यदि न्यायालय में ऐसे पुलिसकर्मी अनुपस्थित रहते है तो उन अधिकारियों/कर्मचारियों की वेतन भी रोकने का भी कार्य किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो के पेशी में उपस्थित नही होने पर माननीय उच्च न्यायालय छ०ग० बिलासपुर द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की गई है जो अत्यंत खेद जनक है एवं निर्देश दिया गया कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो विरुद्ध जारी वारंट की तामीली हेतु थाना /चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी तय करते हुये अधिक से अधिक वारंटियो को तामील कराया जावे।

एसपी कोरिया ने अवगत कराया कि अगले माह पुनः इसकी समीक्षा बैठक ली जायेगी एवं इसमें आग्रणी रहने वाले थाना प्रभारी को उचित ईनाम से पुरसस्कृत किया जाये। उक्त बैठक में एसडीओपी बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत सहारे, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, समस्त थाना में समंस वारंट तमिली का कार्य कर रहे स्टॉफ एवं कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here