बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के जी.ए.डी.कॉलोनी में 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कॉलोनी में सकारात्मक वातावरण एवं सुख, शांति व समृद्धि हेतु गुप्तेश्वर शिव की पूजा अर्चना एवं हवन करवाया गया। कॉलोनी वासियों, बाहर से आए भक्तजनों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु भंडारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। दिन भर पूरे जी.ए.डी. कॉलोनी में हर्षोल्लास का माहौल छाया रहा। कॉलोनी निवासी ओंकार कृष्णमूर्ति लेखपाल, मनीष बुराडे सहायक प्रोग्रामर, अग्निवेश सिंह नेटवर्क इंजीनियर, अभिषेक शर्मा सहायक अभियंता, प्रवीण चतुर्वेदी, शशांक त्रिवेदी, लोकेश सेन, रोहित रंजन, नरेंद्र पटेल व अन्य साथियों के अतुलनीय योगदान एवं समस्त कॉलोनीवासियों के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
Ro No- 13047/52