कांकेर । कांकेर में वाश (जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य) पर जिला प्रशासन एवं वाटरएड इंडिया के सहयोग से जिला स्तरीय साझा और सीखने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जिला प्रशासन एवं वाटरएड इंडिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे शत – प्रतिशत जल गुणवत्ता परीक्षण, फ्लोराइड के प्रति जागरूकता, ग्राम जल स्वच्छता समिति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराना, माहवारी प्रबंधन जागरूकता साथ ही लोगो तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु प्रयास आदि कार्यों पर सफलतापूर्वक जानकारी साझा किया गया। इस कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन से बालमुकुंद देवांगन द्वारा ठोंस अपशिष्ट प्रबंधन, इको ब्रिक्स, सुखा – गिला कचरा प्रबंधन, “हमर गांव – हमर पानी” और “मोर कचरा मोर जिम्मेदारी” पर विस्तृत जानकारी दिया गया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुशीला मंडावी व सदस्य द्वारा माहवारी प्रबंधन के अंतर्गत उपयोग होने वाले इंसिनेटर, स्वच्छता एवं सावधानियों पर चर्चा किया गया, फ्लोराइड विभाग से डॉ. विनोद वैद्य द्वारा फ्लोराइड एवं फ्लोरोसिस के बारे में लोगो को जागरूक करने का संदेश दिए, इसमें मुख्य रूप से बिहान समूह वि.खं. कांकेर, चारामा, नरहरपुर, शिक्षा विभाग, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मेट एवं वाटरएड इंडिया जिला समन्वयक अजहर कुरैशी, अरुण जैन, तिलक जैन, नरेंद्र सहारे और रोशन राम साहू सम्मिलित रहें।..