Home कांकेर शासन की योजनाओं का निचले स्तर तक पहुंच सुनिश्चित करने प्रभारी मंत्री...

शासन की योजनाओं का निचले स्तर तक पहुंच सुनिश्चित करने प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

0

देर रात तक चली बैठक में शासन की मंशानुरूप योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करने निर्देशित किया
उत्तर बस्तर कांकेर, 12 मार्च 2024/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार 11 मार्च की देर रात जिला स्तर के अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने और शासन की मंशानुरूप निचले स्तर पर पहुंच सुगम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि वे किसी भी योजना के क्रियान्वयन से पहले व्यवस्थित रणनीति तैयार कर लें ताकि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित ना रह जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि इसमें लापरवाही अथवा ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि नई सरकार से जनता को कई आकांक्षाएं एवं उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, जिसे हम सबको पूरा करना है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन महीने में ही सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। शासन की मंशानुरूप हितग्राहीमूलक योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन में तेजी लाएं।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में देर रात शुरू हुई बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति और प्रथम किश्त जारी किए जाने उपरांत भी निर्माण के लिए शेष बचे 9207 प्रकरण पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस माह के अंत तक सभी सभी कार्य प्रारंभ कराने जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया। इसी तरह वर्ष 2014-15 और 2015-16 में किसानों को जारी की गई प्रोत्साहन राशि के शेष बचे हुए किसानों का भुगतान 20 मार्च तक हरहाल में सुनिश्चित करने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने जलजीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया कि योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले पानी के स्रोत का पता करें। वहीं क्रेडा के तहत लगने वाले सोलर पैनल्स के लिए दोनों विभागों को समन्वय के साथ कार्य निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि जब तक शत प्रतिशत घरों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होती, ठेकेदारों को पूर्ण राशि का भुगतान नहीं करें। इसी प्रकार महतारी वंदन योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से राशि अंतरण की जानकारी ली और कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1526 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिलाने अभियान चलाने और गैस एजेंसी के संचालकों की लगातार समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने नंदनमारा पुल आगामी बारिश के सीजन से पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित एसडीओ को दिए।
जिले को विशिष्ट पहचान दिलाने बनाएं कार्ययोजना –
मंत्री अग्रवाल ने बैठक में उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि फलोत्पादन के क्षेत्र में कांकेर जिले को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने सहायक संचालक उद्यानिकी को लिची अथवा सीता फल के बंपर उत्पादन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से नर्सरी, किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रोत्साहित करने व जैविक खेती पर जोर दिया। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्मार्ट क्लासेस की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसी तरह जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, आदिवासी विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने एजेंडावार योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी प्रगति की जानकारी कैबिनेट मंत्री को दी तथा कहा कि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ दिलाने जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी, विधायक कांकेरआशाराम नेताम, विधायक भानुप्रतापपुर श्रीमती सावित्री मंडावी, जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव, श्री भरत मटियारा सहित पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएफओ श्री जाधव कृष्ण, श्री शशिगानंदन एवं श्री आलोक वाजपेयी एवं समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here