Home छत्तीसगढ़ तेंदुपत्ता हितग्राहियों को मिलेगा नगद भुगतान बोनस सहित मुख्यमंत्री की घोषणा कलेक्टर...

तेंदुपत्ता हितग्राहियों को मिलेगा नगद भुगतान बोनस सहित मुख्यमंत्री की घोषणा कलेक्टर पाण्डेय

0

 

Ro No- 13047/52

वन मंडलाधिकारी सामान्य वा उपनिदेशक इंद्रावती रिजर्व टाइगर की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – आनलाइन पेमेंट से हितग्राहियों को अनेकों दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में ग्रामीणों का खाता नहीं रहने पर उनके खातों में पैसा डालने में विभाग को तो हितग्राहियों का उन्हें समय पर नहीं मिल पा रहा था। बैंकों के चक्कर काट काट लोग परेशान आधार कार्ड नही होना जिनका खाते खुले उनका केवाईसी क्लियर नहीं ऐसे कई मामले आये। ऐसे में क्षेत्र के लोगों के लिए ग्रामीणों की मांगों पर विभाग के आवेदनों पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संभाग स्तरीय जंगल जात्रा तेंदुपत्ता संग्राहक सम्मेलन कोंडागांव कार्यक्रम के दौरान बस्तर के दो नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिसमें सुकमा वा बीजापुर के हितग्राहियों को सौगात दी। आपको बता दें अब इस वर्ष सभी संग्राहकों को नगद भुगतान मिलेगा। वहीं जिले में 2021-2022 का बोनस राशि कुछ के खातों में चला गया उन्हें छोड बचे लोगों को नगद भुगतान आज से मिलेगा। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते कहां कि संबंधित विभाग आज से मुख्यमंत्री घोषणा अनुरूप भुगतान करें इस संदर्भ में वन मंत्री केदार कश्यप ने कलेक्टर वा डीएफओ सामान्य वा उपनिदेशक इंद्रावती रिजर्व टाइगर को पत्र प्राप्त हुआ।इस वर्ष नगद भुगतान कराने की व्यवस्था किया गया। वही वन मंडलाधिकारी सामान्य रंगानाथा रामकृष्णा वाय अय्यर ने कहा कि लगातार ग्रामीण मांग करते आ रहे थे आखिरकार मुख्यमंत्री ने सुकमा साथ हमारे जिले के हितग्राहियों के लिए भी खाते नही रहने वाले लोगों की परेशानी एक दूर किया गया। आगे उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जिले के जो तेंदुपत्ता हितग्राही खाता नहीं खुलाये है वे सभी खुलवा ले, अगले वर्ष सभी जैसे महतारी वंदन योजना, मनरेगा पेमेंट, तेंदुपत्ता अन्य पेमेंट आनलाइन होगा।

इस दौरान उपनिदेशक इंद्रावती रिजर्व टाइगर संदीप बलगा वा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here