Home कांकेर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 16.50 लाख मतदाता 26 अप्रैल को करेंगे मतदान

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 16.50 लाख मतदाता 26 अप्रैल को करेंगे मतदान

0

28 मार्च से होगा नाम-निर्देशन प्रारंभ, मतगणना 04 जून को
लोकसभा निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 16 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। इसके साथ ही संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 कांकेर (अ.ज.जा.) में चुनाव दूसरे चरण में संपन्न होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 28 मार्च को किया जाएगा तथा इसी दिन से नाम-निर्देशन प्रारंभ हो जाएगा। आयोग द्वारा नाम-निर्देशन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 05 अप्रैल को की जाएगी, जबकि 08 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापसी ली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को किया जाएगा तथा मतगणना 04 जून 2024 को संपन्न होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 08 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं, जिनमें धमतरी जिले के सिहावा (अजजा), बालोद जिले के संजारी बालोद, डौण्डीलोहारा (अजजा), गुण्डरदेही, कांकेर जिले के अंतागढ़ (अजजा), भानुप्रतापपुर (अजजा), कांकेर (अजजा) तथा कोण्डागांव जिले के केशकाल (अजजा) विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। आयोग द्वारा इन सभी विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता हैं, जिनमें 08 लाख 07 हजार 549 पुरूष मतदाता और 08 लाख 43 हजार 124 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के 19 मतदाता भी सम्मिलित हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 03 हजार 249 मतदाता और 18 से 19 आयु वर्ग वाले 54 हजार 372 मतदाता हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16 हजार 696 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 की स्थिति में किया गया है, जिसके अनुसार जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 727 मतदान केन्द्र स्थित हैं तथा 05 लाख 61 हजार 460 मतदाता हैं। इनमें 02 लाख 74 हजार 463 पुरूष मतदाता और 02 लाख 86 हजार 987 महिला मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को फोटोयुक्त ईपिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं तथा लिंगानुपात 1046 है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र, 05 युवा प्रबंधित तथा 01 दिव्यांग प्रबंधित पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही 24 घंटे के भीतर सभी शासकीय संपत्ति एवं शासकीय वेबसाइट से, 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों से एवं 72 घंटों के अंदर निजी भवनों से समस्त प्रकार की प्रचार सामग्री हटा ली जाएगी, जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिले में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है, जहां 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07868-241019 है। साथ ही निर्वाचन संबंधी शिकायत अथवा सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल की जा सकेगी। इसी प्रकार सी-विजिल एप के माध्यम से कोई भी आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में शिकायत कर सकता है। कलेक्टर ने बताया कि सभी प्रकार की रैली, जुलूस एवं जनसभा की पूर्वानुमति विहित अधिकारियों से लेना आवश्यक होगा। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए पृथक-पृथक कार्यों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होते ही जिले में धारा 144 एवं कोलाहल अधिनियम के तहत आदेश तत्काल प्रभाव से जारी हो चुके हैं तथा आचार संहिता लागू होने के साथ ही निगरानी हेतु गठित सभी एफ.एस.टी., एस.एस.टी. टीम कार्यशील हो गई हैं। यह भी बताया गया कि जिले के कुल 727 मतदान केन्द्रों में से 15 वल्नरेबल और 39 क्रिटिकल बूथ हैं। इनमें से 364 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग की सुविधा रहेगी, जहां से इन बूथों की सतत् निगरानी की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here