Home Blog Ravichandran Ashwin ने कही बड़ी बात, ‘धोनी का कर्जदार रहूंगा’

Ravichandran Ashwin ने कही बड़ी बात, ‘धोनी का कर्जदार रहूंगा’

0

Ravichandran Ashwin said a big thing, ‘I will be indebted to Dhoni’

‘आर अश्विन को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने उनके 500 विकेट और 100 टेस्ट की दोहरी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। साथ ही इसका जश्न मनाने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान अश्विन ने साल 2011 आईपीएल फाइनल को याद किया। इस फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अश्विन को नई गेंद से गेंदबाजी कराई थी।

Ro No - 13028/44

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2011 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा नई गेंद सौंपकर दिखाए गए भरोसे को नहीं भूले हैं। इसने उनके करियर को नई दिशा दी और इसके लिए वह खुद को पूर्व भारतीय कप्तान का कर्जदार मानते हैं। खास रणनीति बनाने में माहिर धोनी ने 2011 आईपीएल फाइनल में अश्विन को नई गेंद थमाई ही थी और इस उभरते हुए ऑफ स्पिनर ने चौथी ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल का विकेट झटक लिया था।

इस सम्मान के लिए आभारी हूं’

टीएनसीए ने अश्विन को उनकी उपलब्धियों के लिए एक करोड़ रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया। अश्विन ने भावुक होते हुए कहा, ‘मैं आम तौर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्दों की तलाश नहीं करता। मैं यहां आकर सच में इस सम्मान के लिए आभारी हूं।’

‘धोनी का कर्जदार रहूंगा’

उन्होंने कहा, ‘धोनी ने मुझे जो दिया, उसके लिए मैं जिंदगी भर उनका कर्जदार रहूंगा। उन्होंने मुझे नई गेंद से मौका दिया जबकि सामने क्रिस गेल थे। और 17 साल बाद अनिल भाई इसी घटना के बारे में बात कर रहे हैं।’ चेन्नई की टीम ने 2008 में अश्विन को स्थानीय स्पिनर के तौर पर शामिल किया था, लेकिन मुरलीधरन की वजह से उन्हें एक भी मैच नहीं मिला था, लेकिन चेन्नई के 37 साल के इस गेंदबाज ने लगातार खुद में सुधार करके यहां तक पहुंचाया।

आईपीएल 2024 के आगाज होने में चंद दिन ही बाकी हैं। इससे पहले ही राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की तारीफ कर दी है। अश्विन ने कहा कि धोनी ने मुझे दो दिया है उसके लिए मैं

जिंदगी भर उनका कर्जदार रहूंगा।

अश्विन ने तीन विकेट चटकाए थे। गेल को शून्य पर पवेलियन भेजा था। तब से एक दशक के उतार चढ़ाव भरे सफर में उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और खेल के पारंपरिक प्रारूप में 516 विकेट झटक लिए हैं। टीएनसीए ने अश्विन को उनकी उपलब्धियों के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here