कार्यकर्ताओ ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय श्री दिलाने का लिया संकल्प
नारायणपुर – सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टि को ध्यान में रखकर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, नारायण मरकाम, विधानसभा विस्तारक दौलत नाथ योगी की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान भरत मटियारा ने कहा
कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर काम करना है। इसलिए जो भी पार्टी, संगठन को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देश देती है।
उसका हमें पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान का ख्याल रखती है इसलिए हमें भी पार्टी का कार्य सतत करना चाहिए। वही बैठक को मनोज जैन व रुपसाय सलाम ने भी संबोधित करते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां एक छोटा सा कार्यकर्ता भी बड़े से बड़े दायित्व पर पहुंच सकता है। इसलिए सभी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करें और आगामी होने वाले लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कश्यप को भारी मतों से विजयी बनाते हुए फिर से मोदी सरकार व अबकी बार 400 के पार के लक्ष्य का संकल्प लेकर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करे। बैठक का सफल संचालन व आभार भाजपा जिला महामंत्री संजय नंदी व संदीप झा ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से सोनू कोर्राम, प्रभुनाथ देवांगन, मरण शील, अख्तर अली, मंगडू नुरेटी,संतोष सुराना,जैकी कश्यप, गोपाल बघेल, पंकज जैन, रजमन कोर्राम, गुलाब बघेल,आकाश ठाकुर, बिंदेश्वर महावीर,मनोज चालकी, कमलजीत आहुजा, मंगल चंद जैन, प्रशांत सिंह,मो.फिरोज,मो. जावेद, अभिषेक झा,राहुल पटेल, विस्सु दत्ता, रामजी ध्रुव,विश्वनाथ देवांगन, रोशन गोलछा, गिरीश जैन, लक्षराम साहू, समधु सलाम, नरेंद्र मेश्राम, बाबू नंदी, सूर्यपाल दुबे,उज्जवल सोनीव महिला नेत्री रमशीला नाग, प्रभा महंत, रामबत्ती देवांगन, बबिता ठाकुर, भारती आल्हा, रंजना ठाकुर, फातिमा बेगम सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।