Home Blog अमरेश मिश्रा के ईओडब्लू, एसीबी के आईजी बनने के बाद एनआईए में...

अमरेश मिश्रा के ईओडब्लू, एसीबी के आईजी बनने के बाद एनआईए में पोस्टेड आईपीएस अमरेश मिश्रा

0

IPS Amresh Mishra posted in NIA after Amresh Mishra became EOW, IG of ACB 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू और एसीबी का मुखिया बदल गए हैं। पिछले करीब डेढ़ साल से डीजीपी से रिटायर हुए पूर्व आईपीएस और डीएम अवस्थी इन दोनों जांच एजेसियों के डायरेक्टर का दायित्व निभा रहे थे। रिटायरमेंट के बाद उन्हें पीएचक्यू में ओएसडी की संविदा पोस्टिंग मिली थी। बाद में राज्य सरकार ने उन्हें ईओडब्लू और एसीबी का डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया था।

Ro No- 13047/52

छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए में पोस्टेड आईपीएस अमरेश मिश्रा को बुलाकर रायपुर रेंज का आईजी बनाया था। फिर 11 मार्च को उन्हें ईओडब्लू और एसीबी में आइ्र्रजी का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया। अमरेश 12 मार्च को ज्वाईन भी कर लिए थे। बताते हैं, अमरेश को रायपुर आईजी के साथ ही ईओडब्लू और एसीबी चीफ के लिए दिल्ली से बुलाया गया था।

बहरहाल, राज्य सरकार ने 15 मार्च के डेट में आदेश जारी कर ईओडब्लू और एसीबी के डायरेक्टर के अतिरिक्त प्रभार से हटा कर डीएम अवस्थी को पीएचक्यू वापस भेज दिया है। जाहिर है, डीएम अवस्थी के पीएचक्यू लौटने के बाद अमरेश सबसे सीनियर अफसर हैं और वे अब ईओडब्लू, एसीबी के चीफ होंगे। उधर, डीएम अवस्थी का इसी महीने संविदा खतम हो जाएगा। याने आखिरी तीन दिन छुट्टी है। सो, 28 मार्च को ही। पहले संकेत यह थे कि हफ्ता, दस दिन की बात है, सरकार उन्हें ईओडब्लू से हटाने की बजाए संविदा खतम होने देगी। फिर रिविनल नहीं किया जाएगा। याने सम्मानपूर्वक विदाई। मगर अंदरखाने में पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उन्हें ईओडब्लू, एसीबी से रुखसत कर दिया गया।
EOW में प्रभार डीजी डी एम अवस्थी सम्भाल रहे थे। डी एम अवस्थी संविदा पर नियुक्त थे, उनकी संविदा अवधि मार्च के अंतिम सप्ताह में समाप्त होनी है।यह अभी स्पष्ट नहीं है कि डीजी डीएम अवस्थी संविदा अवधि पूरी करेंगे और तब विदाई लेंगे या कि विदाई ले चुके हैं या फिर उनकी संविदा अवधि में वृद्धि होनी है।

अमरेश मिश्रा के ईओडब्लू, एसीबी के आईजी बनने के बाद डायरेक्टर डीएम अवस्थी की संविदा नियुक्ति समाप्त नहीं हुई है। ऐसे में, डीएम अभी भी डायरेक्टर की हैसियत से ईओडब्लू, एसीबी के चीफ बने रहेंगे। अब सवाल उठता है, कब तक? पता चला है डीएम इसी महीने 31 मार्च तक उनकी संविदा नियुक्ति है। 31 मार्च रविवार है, 30 शनिवार अवकाश और 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी। सो, डीएम कार्यकाल 28 मार्च तक मानना चाहिए। डीएम चूकि भाजपा की पिछली सरकार में भी ठीक-ठाक पदों पर रहे, रायपुर आईजी के साथ खुफिया चीफ और ईओडब्लू के मुखिया भी। हाल ही में उन्होंने बड़े-बड़े लोगों के ठिकानों पर छापा भी मारा है। सो, राज्य सरकार नहीं चाहती कि 20 दिन के लिए उनकी संविदा पोस्टिंग समाप्त किया जाए। सम्मानजनक विदाइ्र्र के लिए रास्ता निकाला गया है कि मार्च के बाद उनका एक्सटेंशन नहीं होगा। याने अमरेश मिश्रा इसके बाद ईओडब्लू और एसीबी की कमान संभाल लेंगे।
अमरेश मिश्रा को रायपुर आईजी और ईओडब्लू के लिए ही सेंट्रल डेपुटेशन से बुलाकर लाया गया था इसलिए ईओडब्लू की पोस्टिंग से कोई हैरानी नहीं हुई। वे अब रायपुर आईजी के साथ ही ईओडब्लू, एसीबी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here