Home Blog भाभी मेरी बीवी प्रेग्नेंट है…5000 रुपये दे दो, मदद करने वाली महिला...

भाभी मेरी बीवी प्रेग्नेंट है…5000 रुपये दे दो, मदद करने वाली महिला के 2 बच्चों को गला रेत कर मार डाला

0
  • बदायूं में इंसानियत और भरोसे के कत्ल से हर कोई हैरान
  • पड़ोसी से पत्नी के इलाज के लिए पैसे मांगे, फिर चाय पी
  • घर में घुसकर महिला के 2 बच्चों का कत्ल, तीसरा घायल
  • वारदात के बाद इलाके में तनाव, आरोपी साजिद हुआ ढेर

यूपी के बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार रात करीब आठ बजे ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। ठेकेदार विनोद ठाकुर ने मुख्य आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसएसपी आलोक प्रियादर्शी के मुताबिक तहरीर में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन विनोद का कहना है कि दोनों हत्यारोपी मंगलवार शाम उनके घर आए।

 

Ro No - 13028/44

मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार ने बताया,” साजिद ने मेरे घर आकर मेरी पत्नी से कहा कि भाभी 5 हजार रुपए दे दो, मेरी पत्नी की डिलीवरी होनी है. मैने अपनी पत्नी से फोन पर पैसे देने की बात की,. इतने में साजिश ने मेरे बड़े बेटे से पानी मांगा और छोटे बेटे से पार्लर दिखाने को कहा और इसी दौरान उनको मार दिया. फिर उसने मेरी पत्नी से कहा कि आज मैने अपना काम पूरा कर लिया. मेरी पत्नी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इतने में साजिद बाहर बाइक लेकर खड़े अपने भाई जावेद के साथ भाग गया.”

जिंदा बचे बच्चे ने क्या बताया?

इस घटना के चश्मदीद मृतकों के भाई युवराज ने बताया कि साजिद ने मेरे बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और छोटे भाई से पानी मंगवाया था. जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तो उसको मार दिया और फिर छोटा आया तो उसे भी मार दिया. मेरा छोटा वाला भाई चीखा था तब मैं ऊपर गया था. जब मैं छत पर गया था तो वो दोनों भाइयों को मार चुका था और गेट बंद कर रहा था. उन्होंने मुझे देखा तो मुझे भी मारने की कोशिश की. मैं तभी उन्हें धक्का देकर भाग गया था. वारदात के समय साजिद और जावेद दोनों मौजूद थे.

 

जवाबी फायरिंग में मारा गया आरोपित

पुलिस के अनुसार, आरोपित मौके से फरार हो गया था। बाद में उसे पकड़कर थाने ले जाने के लिए वाहन में बैठाया। शेखूपुर के जंगल के पास वह अचानक वाहन से कूदकर भागा। घेराबंदी करने पर उसने तमंचे से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी गोली चलाई, जिसमें वह मारा गया।

मुठभेड़ में सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए हैं। देर रात तक कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आइजी डॉ. राकेश पांडेय, डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि आरंभिक तौर पर तीन हमलावरों की सूचना थी, मगर विनोद ने सिर्फ साजिद को हमलावर बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here