Home कांकेर सैकडों ग्रामीणों ने विधायक आशा राम नेताम के कार्यालय में पहूंच कर...

सैकडों ग्रामीणों ने विधायक आशा राम नेताम के कार्यालय में पहूंच कर वर्षों पुरानी मांग को पुरा कराने की दिशा में आवाज बुलंद की

0

 

 

Ro No - 13028/44

कांकेर। जिले के दुधावा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासनवही के ग्रामीण अपनी वर्षों पुरानी एकमात्र मांग जलाशय निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक आशा राम नेताम के पास अपनी फरियाद लेकर कार्यालय पहुंच कर मांगे बुलंद की।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत बासनवाही में विधुत उपकेन्द्र हेतु भी आवेदन सौंपा जिसमें बताया गया है कि बासनवाही में उप केन्द्र हेतु जमीन चिन्हांकित किए जाने के बावजूद अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उल्टे दूसरे पंचायत में बनाये जाने हेतु चिन्हांकित किया जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है।

बताते चलें ग्राम पंचायत बासनवाही क्षेत्र में कई पीढी से लगातार बांध निर्माण को लेकर मांगे उठ रही है। क्षेत्र में कोई भी जल का स्त्रोत नहीं होने के चलते जमीनी जलस्तर गिरते जा रहा है। किसान आज भी क्रषि करने में जल के बिना लाचार दिख रहे है। बांध निर्माण से समूचे कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में जल की पूर्ति किया जा सकता है।

जिसको लेकर बासनवही के ग्रामीण कांकेर विधायक आसाराम नेताम को अपनी समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा जिस पर विधायक ने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि बासनवही क्षेत्र में बांध निर्माण करवाना मेरि पहली प्राथमिकता है जो कि पिछले 40 से भी ज्यादा वर्ष से समस्या बनी हुई है।

-बासनवाही क्षेत्र में हमारी 40 वर्षों पूर्व से उपर्युक्त स्थल होने के चलते जलाशय निर्माण की मांगे है। निश्चित ही अब इसे पूरा कराने की दिशा में कार्य किया जायेगा।
– आशा राम नेताम, विधायक,कांकेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here