रायगढ़ । इस बार रायगढ़ वासियों में होली के त्यौहार को लेकर अपूर्व उत्साह है । विभिन्न स्थानों पर होली के पूर्व दिवस से ही रंग और गुलाल की बौछार हो रही है । जिले में कानून व्यवस्था के रखवाले भी इस मस्ती भरे पर्व पर खुशी मनाते हुए देखे गए । शहर के उर्दना में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 6 वीं वाहिनी परिवार ने अपने प्रभारी एसीपी सुरेशा चौबे के नेतृत्व में ढोल और नगाड़ों की थाप पर रंग और गुलाल के साथ शनिवार को वाहिनी परिसर में धूम मचा दी । ए सी पी सुरेशा चौबे ने इस मस्ती के मौके पर खुशियों की सौगात से भरे वाहिनी परिसर में बाहर की महिलाओं को भी आमंत्रित किया था । इस मौके पर परिसर के प्रांगण में डी जे की धुन पर होली के गीतों के साथ सभी आनंद से थिरकते नजर आए ।नन्हें बच्चों ने भी जम कर डांस किया।उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल से सराबोर कर दिया । ए सी पी सुरेशा चौबे ने इस मौके पर 6 वीं वाहिनी परिवार की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली शांति, सौहार्द्र और भाईचारे का त्यौहार है, और हमें इस पर्व को मर्यादा और गरिमा के साथ मनाना चाहिए। ए सी पी ने वाहिनी परिवार की खुशी में शामिल होने के लिए शहर की महिलाओं को धन्यवाद दिया । आपको बता दें कि ए सी पी सुरेशा चौबे के नेतृत्व में 6 वीं वाहिनी परिवार स्वावलंबन से स्वाभिमान की थीम पर तेजी से अग्रसर है ।