Home छत्तीसगढ़ कसेर समाज का संगठन चुनाव, अंशु साव बने अध्यक्ष

कसेर समाज का संगठन चुनाव, अंशु साव बने अध्यक्ष

0

पुसौर
तहसील मुख्यालय पुसौर में पिढि दर पिढि से निवासरत कसेर समाज का एक संगठन पिछले कई सालों से हैं जिसके पदाधिकारियों का चुनाव आपसी सहमति से करते रहे हैं। पुसौर में ही कुल जन संख्या से इस समाज की संख्या 30 प्रतिषत से अधिक हो सकती है इसके अतिरिक्त इस समाज के लोग पुसौर क्षेत्र में और कहीं नहीं हैं इसलिये इन्हें अपने समाज के समुचित विकास के लिये एक राय होकर सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन करते रहे हैं। बिते सोमवार को कंसेरा भवन में इनका वृहद रूप से बैठक हुई जिसमें लगभग 300 परिवार के मुखिया गण उपस्थित रहे हैं जहां किये गये रायसुमारी में अंषु साव को अध्यक्ष, उमेष साव को उपाध्यक्ष तथा कोशाध्यक्ष फेकु साव, सचिव प्रदीप महाणा को मनोनित किया गया। वहीं संरक्षक के रूप में रामेष्वर साव तथा एक और रामेष्वर साव रहे व अन्य कारिणी कारीणी में नारायण साव, सुरेष महाणा, अषोक साव, प्रविण महाणा, संजिव साव, राजेष महाणा, सत्येष महाणा, तरूण साव, गोविन्द महाणा, बजरंग महाणा, रघुवीर दास, अनिल महाणा, प्रभंजन साव, निलेष महाणा, बजरंग महाणा, व विकलेष महाणा को षामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here