Home Blog ‘जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव,J-k की लोकसभा सीटों पर कब डाले जाएंगे...

‘जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव,J-k की लोकसभा सीटों पर कब डाले जाएंगे वोट? उधमपुर में रैली के दौरान PM मोदी का बड़ा ऐलान

0

‘Elections will be held soon in Jammu and Kashmir, when will votes be cast on Lok Sabha seats of J-K? PM Modi’s big announcement during the rally in Udhampur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ‘मैं उधमपुर पिछले कई दशकों से आ रहा हूं. जम्मू-कश्मीर की धरती पर मेरा आना जाना पिछले 5 दशक से चल रहा है. मुझे याद है 1992 में एकता यात्रा के दौरान यहां आपने भव्य स्वागत और सम्मान किया था. आप भी जानते हैं कि तब हमारा मिशन लाल चौक पर तिरंगा फहराने का था, तब यहां माताओं-बहनों ने बहुत आशीर्वाद दिया था.

उन्होंने आगे कहा कि ‘साल 2014 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आया था और इसी मैदान पर मैंने आपको गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर की अनेक पीढ़ियों ने जो कुछ सहा है, उससे मुक्ति दिलाऊंगा. आज आपके आशीर्वाद से मोदी ने वो गारंटी पूरी कर दी है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘वो दिन दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. हर कोई अपने मंत्री विधायक के पास जल्दी जायेंगे आप लोगों ने बहुत कष्ट झेले हैं, मैंने आपके लिए बहुत बड़ा सपना देखा है, विधानसभा चुनाव कराने जा रहे हैं. हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे.‘

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं. तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी. आज स्थिति एकदम बदल गई है. आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है. इसलिए आज जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है – फिर एक बार मोदी सरकार.’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है. और सरकार जब मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है.

लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश

पीएम मोदी ने कहा,’नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये (विपक्ष) किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं. आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं. ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो. ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज होता रहे. समस्या इस अंदाज से है कि तुष्टिकरण से आगे बढ़कर ये इनकी मुगलिया सोच है.’

चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं

पीएम मोदी ने कहा,’2014 में मैंने माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका था. उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था. तब मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा. मैंने अपनी गारंटी पूरी कर दी है. यह पहला चुनाव है, जब सीमा पार से आतंक, पत्थरबाजी, हमले चुनावी मुद्दे नहीं हैं. यह चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं है. यह चुनाव केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए है.’

10 साल पहले जो वादा किया, उसे निभाया

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,’इस मैदान पर ही 10 साल पहले मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें. मैं दशकों पुराने मुद्दों का समाधान करूंगा. मैंने महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गारंटी दी थी. लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलेगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को आयुष्मान चिकित्सा बीमा कवर मिल रहा है. दूर-दराज के इलाकों में सड़कें बनी हैं. दूर-दराज के इलाकों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है. मोदी की गारंटी का मतलब है पूरी करने की गारंटी.’

शाहपुर कंडी डैम परियोजना का किया जिक्र

शाहपुर कंडी डैम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शाहपुर कंडी बांध परियोजना जो दशकों से अटकी हुई थी, उसे हमारी सरकार ने पूरा किया है. रावी का पानी जो पाकिस्तान की ओर बहता था, उसे अब रोका जाएगा.

J-k की लोकसभा सीटों पर कब डाले जाएंगे वोट?

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं लद्दाख की एक मात्र लोकसभा सीट पर भी 20 मई को मतदान होगा.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here