Home Blog बारात में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़ाए,दूल्हे की बग्घी से नगदी...

बारात में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़ाए,दूल्हे की बग्घी से नगदी और सोने चांदी की ज्वैलरी किये थे पार…शिकायत के चंद घंटे भीतर शादी वाले शातिर चोर गिरफ्तार…,

0

Three thieves caught stealing during wedding procession, stole cash and gold and silver jewelery from the groom’s carriage… within a few hours of complaint, vicious wedding thieves arrested…,

रायपुर। राजधानी पुलिस ने शादियों में चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ा है। बारातियों की भीड़ में घुसकर आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे। तीनों आरोपियों के कब्जे से तीन लाख 20 हजार का सामान भी जब्त किया गया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।

RO NO - 12784/140

जानिए घटना

दरअसल, प्रार्थी ईश्वरी प्रसाद हरित ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हर्षित नगर टाटीबंध का निवासी है। 30 अप्रैल को प्रार्थी और उसकी पत्नी भतीजे की शादी कार्यक्रम बारात में शामिल हुए थे। रात लगभग 8.30 बजे बारात लाखेनगर चौक पास पहुंची थी। बारात के दौरान बग्घी में विवाह से संबंधित सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी से भरा बैग रखा हुआ था। जब बैग को चेक करने बग्घी के पास आये तो बैग गायब था। किसी अज्ञात चोर ने बग्गी से नगदी और ज्वेलरी चोरी कर ली थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 198/24 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, रिश्तेदारों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त लाखे नगर निवासी मोह. सैफी की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछातछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी शेख आलम उर्फ ठोला एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी शेख आलम उर्फ ठोला एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सोने के जेवरात तथा नगदी 3,20,000 रूपये जब्त कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई। आरोपियों द्वारा माह फरवरी 2024 में भी थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 155/24 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. शेख आलम उर्फ ठोला पिता शेख हैसेयर उम्र 23 साल पता ईदगाह भाटा तुर्की तालाब के पीछे फूल चादर वाले बब्लू भाई के घर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

2. मोहम्मद सैफी उर्फ रजा उम्र 20 पिता मोहम्मद सराफत लाखे नगर ईद गाह भाटा बड़ी ईदगाह रायपुर।

3. शेख सोहेल उर्फ पैतीस पिता शेख मुकद्दर उम्र 23 साल ईदगाह भाटा इस्लाम नगर रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, हरजीत सिंह, प्रशांत शुक्ला तथा थाना पुरानी बस्ती आर. सुनील शुक्ला एवं परदेसी कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here