अनुराग पाण्डेय ने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – ग्राम बोड़गा में दो मासूमों की हत्या माओवादियों द्वारा लगाए गए आईडी ब्लास्ट से हुई। आदिवासी बाहुल्य जिला बीजापुर में नक्सलियों का घिनौना चेहरा फिर उजागर हुआ।अब यह बात स्पष्ट होती नजर आ रही है कि माओवादी आम आदिवासियों का ही दुश्मन है विदेशी ताकतों के इशारे पर आम आदिवासियों की हत्या की जा रही है। ग्राम ईतावर के दो अबोध बालक आईडी की चपेट में आकर मारे गए। इनके अकाल मृत्यु का पूरा दोष नक्सलियों के ऊपर जाता है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी से एक कक्षा तीसरी की स्कूली छात्रा भी घायल हुई जिसे नक्सलियों ने उचित इलाज से भी वंचित रखा था।
तथाकथित कुछ मानव अधिकार के लोगों द्वारा निरंतर निर्दोष और मासूमों की मौत पर चुप्पी साधे रहना भी समझ से परे है अथवा मौन सहमति ही माना जाएगा।और आदिवासियों के हितों के प्रति संवेदनहीन है।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने फिर पुनः एक बार माओवादियों से अपील करते हुए आत्मसमर्पण कर विकास की मुख्यधारा में लौटने की अपील की। वहीं मासूमों के मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य और केंद्र शासन की ओर से 5-5 लाख रुपए इस तरह प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए अतिशीघ्र प्रदान करने की बात कही और अंत्येष्टि के लिए तत्काल 25-25 हजार रुपए अग्रिम प्रदान करने की घोषणा की।