Home छत्तीसगढ़ मूल कर्तव्यों से विमुख हुआ राजस्व विभाग, बेजा कब्जा हटाने के बजाय...

मूल कर्तव्यों से विमुख हुआ राजस्व विभाग, बेजा कब्जा हटाने के बजाय बेजाकब्जा धारियों को दिया जा रहा है संरक्षण!

0

हजारों की संख्या में जाति प्रमाण पत्र भी हैं लंबित

Ro No- 13047/52

विभाग की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर बेधड़क कराये जा रहे हैं निर्माण कार्य,

राजस्व विभाग की निष्क्रियता बना ज़िले में चर्चा का विषय,

जांजगीर चांपा –
जिले के राजस्व विभाग में निष्क्रियता का आलम है। विभाग अपने नियमित और जरूरी कार्यों को भी नहीं निपटा पा रहा है। विभाग की कार्यप्रणाली और निष्क्रियता ज़िले में चर्चा का विषय बना हुआ है। विभाग ने बेजा कब्जा धारियों को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की खुली छुट दे रखी है वहीं हजारों की संख्या में अनुसूचित, जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग सालों से जाति प्रमाण पत्र के लिए परेशान हो रहे हैं। राजस्व विभाग पर किसी का कोई नियंत्रण दिखाई नहीं दे रहा है।

जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा स्थित ग्राम पंचायत भवन से लगे शासकीय जमीन पर कब्जाधारी ने निस्तारी डबरी व नाली को पाटकर अवैध रूप से बेधड़क निर्माण कर दुकान व मकान बना लिया हैं।,इस अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन से कार्रवाई करने कई बार गुहार ग्रामीण लगा चुके हैं मगर आज तक ऐसी कोई कड़ी कारवाई नही हुई जिससे निर्माण कार्य पर रोक लगा सके और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर बेदखल किया जा सके , हाल ही में ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने व कार्रवाई करने को लेकर शिकायत जिला के कलेक्टर आकाश छिकारा से लेकर एसडीएम,तहसीलदार के पास किया जा चुका हैं बावजूद राजस्व के अधिकारी कब्जाधारी पर इतने मेहरबान हैं कि कब्जाधारी आसानी से निर्माण कर मकान व दुकान बनाने में सफल हो गया,मगर कार्रवाई तो दूर उसे निर्माण करने से मना तक नहीं किया गया, वही गांव के पटवारी की बात करे तो इन अवैध निर्माण को लेकर पटवारी को कोई लेना देना नही हैं, चाहे बात करे राजस्व के अधिकारियों की या फिर गांव के पटवारी की उन्हे शिकायत का इंतजार रहता हैं,जब तक ग्रामीण शिकायत न करे तब तक कार्रवाई नहीं होती जबकि राजस्व के आलाधिकारियों को इन सब बातों की जानकारी रहती इसके बावजूद राजस्व करवाई करने में पीछे रहती हैं,अगर राजस्व कार्रवाई करते भी हैं तो सिर्फ नोटिस देकर खाना पूर्ति कर दिया जाता हैं,एक भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त नहीं कराया जाता जिससे कब्जाधारी के हौसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि उसे निर्माण पूर्ण कराने में बहुत ही आसानी हो जाती हैं और कब्जाधारी अपने मंसूबे में कामयाब हो ही जाते हैं,इन्हे न तो जिला प्रशासन का डर होता और न ही राजस्व का , इससे ग्राम पंचायत के साथ ही साथ राजस्व को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा हैं,ग्राम पंचायत की बात करे तो पंचायत के लोगों का भी कहना हैं कि शासकीय जमीन पर कब्जा को लेकर कई बार मना किया गया हैं मगर हमारी कोई नही सुनता,

आपको बता दे कि पूर्व में जांजगीर चांपा जिला के कलेक्टर एस भारतीय दासन के निर्देश में इसी जगह पर कार्रवाई करते हुए मकान व दुकान में बुलडोजर चलाकर बेदखल किया गया था मगर फिर से उसी जगह पर कब्जाधारी बेधड़क मकान व दुकान बना लिया हैं,अब ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं,ग्रामीणों का कहना हैं कि यह पूर्व में डबरी था और डाबरी से जुड़कर नाली बना हुआ था , जिसे धीरे धीरे इस डाबरी में मिट्टी डालकर उसे पाट दिया गया उसके बाद मकान व दुकान बना लिया गया हैं, रहवासियों का कहना है कि मोहल्लेवासियों का जो गंदा पानी बाहर निकलता हैं वह पानी इसी डाबरी में जाता था और नाली से होते हुए बाहर निकलता था,मगर यहां अब न तो डबरी दिखाई देता और न ही नाली , डबरी और नाली दोनों कब्जाधारियों के हाथ लग गया और इस शासकीय जमीन बेधड़क निजी फायदे के लिए मकान व दुकान बना लिया गया,अब मोहल्लेवासियों को पानी निकासी के लिए बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं,खास कर मोहल्लेवासियों को बरसात के दिनों में बड़ी दिक्कतों से गुजरना पड़ता हैं,बरसात के दिनों में गली का पानी घरों में घुसकर भर जाता हैं,सूत्रों की माने तो शिकायतकर्ताओं को अब कब्जाधारी धमकाने चमकाने और फसा देने की बात कर रहे हैं, कब्जाधारी मेरी ऊंची पहुंच होने की बात करता हैं, यहां तक राजस्व मेरी मुट्ठी में होने की भी बात करता हैं,कब्जाधारी के हौसले इतने बुलंद हैं कि चाहे वो कुछ भी कर सकता हैं, कार्रवाई नहीं होने से अब ग्रामीण अक्रोषित हैं,ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाया हैं कि ऐसे कब्जाधारी पर तत्काल बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कर कार्रवाई करने की मांग की हैं ताकि भविष्य इस तरह के निर्माण करने कर रोक लग सके।

इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर एसपी वैद ने अवैध कब्जाधारियों पर जल्द कार्रवाई की बात कही है साथ सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामले को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here