नारायणपुर- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार आगामी मानसून 2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर के कुक्ष क्रमांक-24 में बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07781-252214) स्थापित किया गया है। जिला नारायणपुर अंतर्गत जिला स्तर, अनुभाग स्तर एवं तहसील स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता को, अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर एवं ओरछा श्री अभयजीत मण्डावी को, तहसील स्तर पर तहसील नारायणपुर, छोटेडोंगर, ओरछा एवं कोहकामेटा हेतु श्री अविनाश कुजुर एवं सौरभ कश्यप को बाढ़ नियंत्रण अधिकारी (नोडल अधिकारी) नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा उक्त अधिकारियों को बाढ़, अतिवृष्टि से हुई क्षति की जानकारी तथा प्रदेश में हो रहे वर्षा की जानकारी जिलेवार एवं तहसीलवार राहत आयुक्त कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-2223471 एवं फैक्स क्रमांक 0771-2223472 पर प्रतिदिन पूर्वान्ह 10 बजे तक निर्धारित प्रपत्र-2 में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।