Home छत्तीसगढ़ बच्चों का वजन एवं ऊंचाई के सही माप के संबंध में कार्यकर्ताओं...

बच्चों का वजन एवं ऊंचाई के सही माप के संबंध में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

0

 

 

Ro No- 13047/52

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेंमत नंदनवार जिला पंचायत द्वारा सतत् अनुश्रवण कर जिले में कुपोषण की दर में व्यापक कमी हेतु प्रयास किया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग द्वारा जिले अंतर्गत समस्त आंबनबाडी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजन कराया जा रहा है, इसकी शुरूआत बीजापुर परियोजना से किया गया है जिसके अंतर्गत सेक्टरवार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को केन्द्र में गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम इसके अंतर्गत बच्चों के वजन का माप एवं ऊंचाई का सही माप के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस दौरान इलेक्ट्रानिक वजन मशीन, स्टेडियोमीटर, इनफिनोमीटर का प्रयोग एवं सही माप के संबंध में बारिकी से जानकारी दिया गया है अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित प्रबंधन के बारे में भी जिसके अंतर्गत सामुदायिक गतिशीलता अति गंभीर कुपोषित बच्चों की मासिक स्क्रीनिंग एवं पहचान, चिकित्सीय प्रशिक्षण, भूख परीक्षण बच्चों को एनआरसी भेजना, पोषणात्मक उपचार दवाईयां स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, साप्ताहिक फालोअप संबंध प्रयास के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यकर्ताओं को विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दिया गया और अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने हेतु प्रयास करने के संबंध में बताया गया। कार्यकर्ताओं को इलेक्ट्रानिक वजन मशीन, स्टेडियोमीटर, इनफिनोमीटर बच्चें का वजन लेकर एवं ऊंचाई माप सही ढंग से उसके समक्ष में कराकर दिखाया गया जिससे आंगनबाडी केन्द्र के प्रत्येक बच्चों का सही माप पोषण ट्रेकर एप में एन्ट्री हो। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग, परियोजना अधिकारी कल्पना रथ, जिला पोषण समन्वयक कोमल लहरे एवं सेक्टर पर्यवेक्षक उषा वर्मा, गीता कन्नौजे, शाहबती पोयाम, प्रियंका खडिया उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here