पुसौर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर परिसर में स्थापित आयुर्वेदिक औशधालय में इन दिनों सभी प्रकार के रोगियों हेतु दवायें उपलब्ध है वहीं उपचार से जुडे षारिरिक क्रियायें भी लगातार कराये जा रहे हैं। उक्ताषय की जानकारी यहां पदस्थ आयुर्वेद अधिकारी डाॅ देवाषीष राय चैधरी ने बताया कि हमारा औशधालय दवाओं की कमीयों से जुझ रहा था इसके बावजुद भी उपचार हेतु आ रहे मरीजों की संख्या कम नहीं हुई और वर्तमान स्थिति में षासन द्वारा दवायें इतनी भेजी गई है कि हमारे पास रखने के लिये मुनासिब जगह भी नहीं है। बहरहाल ओपीडी में काफी इजाफा हुआ है मरीजों को जरूरत के मुताविक सभी दवायें मिल रहे हैं। इसी कडी में इन्हौने बताया कि हमारे यहां बमन, रेचक, बस्ती षिरोधारा सहित अन्य प्रकार के आयुर्वेदिक उपचार किये जा रहे हैं जो मरीजों के लिये काफी कारगर सिद्ध हो रहा है। इन्हौने बताया कि विषाखापटनम से इलाज कराकर वापस आई एक महिला जिसे नींद नहीं आने की बिमारी है और वह डिप्रेषन में रहती है इसका इलाज चल रहा है और अभी वह काफी राहत महषुश कर रही हैं। जानकारी के मुताविक इसे केवल नींद आने की नषीली दवा दी जाती थी जो दवा के असर से सो जाती थी और यह प्रक्रिया लगभग प्रत्येक दिन होने से वह डिप्रेषन में आगई जिससे उसका बीपी षुगर बढने लगा और वह और बिमार रहती थी। इसे लगातार सिरोधारा उपचार के साथ संबंधित दवायें मिलने से ये खतरे से बाहर है और कुछ दिनों में वह ठीक हो जायेंगी।