Home Blog असली सुनामी तो 4 जून को आएगी

असली सुनामी तो 4 जून को आएगी

0

The real tsunami will come on June 4

रायगढ़ विधायक और छत्तीसगढ़ के यूथ आइकन के नाम से प्रसिद्ध प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आज जन्मदिन है । इस मौके पर ओपी के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । सैंकड़ों को संख्या में कार्यकर्ता ओपी चौधरी के निवास पर उपस्थित हुए । और ओपी चौधरी के नए विधायक कार्यालय का विधिवत पूजन कर नए विधायक कार्यकाल का उद्घाटन हुआ। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं की उपस्थिति में ओपी चौधरी ने केक काट कर जन्मदिन सेलिब्रेट किया । मीडिया से बातचीत में ओपी चौधरी ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि एग्जिट पोल में एनडीए की जो बढ़त दिखाई दे रही है वह मोदी लहर नहीं बल्कि मोदी सुनामी है । प्रदेश में लोकसभा की सभी 11 सीटों पर कमल खिलने को लेकर आश्वस्त ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता मोदीजी को ना केवल सभी सीटें दे रही है बल्कि जीत में वोटों का मार्जिन भी बढ़ेगा । ओपी चौधरी ने कहा कि देश की जनता ने दो बार मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है । उनके नेतृत्व में देश ने विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं । इस बार भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनेगी और भारत विश्व पटेल पर नई ऊंचाइयां हासिल करेगा । ओपी चौधरी ने अल्प समय में प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा किए गए कामों को भी गिनाया । उन्होंने कहा कि हमने अब तक के करीब चार माह के कार्यकाल में ही अपने मेनिफेस्टो को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है । आनेवाले समय में प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार की कमियों को दूर करते हुए हैं प्रदेश की प्रगति को नई ऊंचाईयों तक ले जायेंगे ।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here