Ramit Sharma became ADG Zone Bareilly, Lucknow and Prayagraj Police Commissioner, 16 IPS officers were transferred,
लखनऊ। यूपी में आचार संहिता खत्म होने के बाद एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन ने इस बार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रमित शर्मा एडीजी जोन बरेली बनाए गए हैं। यहां से पीसी मीणा का स्थानांतरण किया गया है। उन्हें सीएमडी पुलिस आवास निगम, लखनऊ भेजा गया है।
इन्हें भेजा गया यहां
एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन बनाया गया है। विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी है। जय नारायन सिंह अब अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बने हैं।
रमित शर्मा पहले भी संभाल चुके हैं बरेली
रमित शर्मा पहले बरेली में आईजी रह चुके हैं। यहां से प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजे गए थे। तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने हैं। प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बनाए गए हैं। वहीं विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर बनाया गया है। राजेश द्विवेदी एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी देखेंगे। यमुना प्रसाद का स्तर बढ़ा है, वे डीसीपी नोएडा बनाए गए हैं।
रघुवीर लाल अब अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, उत्तर प्रदेश के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त भार संभालेंगे। के सत्यनाराण को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है। बीडी पाल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है।
तबादला वाले अफसरों की सूची
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी हटाए गए
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर हटाए गए
अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर
एसबी शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बने
रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाए गए
प्रेमचंद मीना एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ बने
विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी बनाए गए
प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए
जय नारायन सिंह एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए
एलवी एंटनी देव एडीजी सीबीसीआईडी यूपी बनाए गए
रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ ADG एसएसएफ
के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने
बीडी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाए गए
तरुण गाबा बने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज।
प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ।
विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर
राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज।
यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा।
नोएडा के डीसीपी भी बदले गये
सीनियर पुलिस अधिकारी तरुण गाबा को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एडीजी जोन बरेली प्रेम चंद मीणा को एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात किया गया है। इनके अलावा आईपीएस यमुना प्रसाद डीसीपी नोएडा बनाए गये हैं। आईपीएस विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर और राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया है।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन के पद पर तैनाती दी गई है। प्रतीक्षारत एडीजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है। एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम प्रकाश डी. को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे का दायित्व मिला है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह को इसी पद पर पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।
इससे पहले जनवरी में भी बड़े पैमाने पर हुए थे ट्रांसफर
बता दें कि इससे पहले जनवरी 2024 में भी प्रदेश सरकार ने कई अफसरों के तबादले किए थे. उस वक्त पहले 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसके बाद 33 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इनमें कुछ ऐसे भी अधिकारी शामिल थे, जिनके ट्रांसफर में संशोधन भी किया गया था. सरकार ने जब तबादले की लिस्ट जारी की थी तो माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये तबादले किए जा रहे हैं
प्रयागराज और लखनऊ की जिम्मेदारी इनको मिली
योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को हटा दिया है। उनके स्थान पर आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को भी हटा दिया। उनके स्थान पर आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। इसके साथ यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं।