Mahasamund, Raigarh: Revenue courts should get security arrangements so that incidents do not recur, Tehsildars handed over the government’s letter to the collector
न्यायालयों में सुरक्षा की कमी, पिछले घटनाओं से तहसीलदारों में आक्रोश
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला -जिले के सभी जिला मुख्यालय से तहसील न्यायालयों के तहसीलदारों ने कलेक्टर अनुराग पाण्डेय बीजापुर को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए ज्ञापन सौंपा, जानकारी के मुताबिक यह ज्ञापन छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने विभागीय पत्र कमांक 496/05/2022/सात-2, दिनांक 12.06.2023 पर सुरक्षा व्यवस्था में सुनिश्चित नहीं करने पर 09 जुलाई 2024 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर को अवगत कराया गया था जिसमें दिनांक 08.07.2024 को उप तहसील झलप, जिला महासमुन्द में पदस्थ नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ न्यायालयीन कार्य के दौरान हुई मारपीट और रायगढ़ के मामले पर छत्तीसगढ़ के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने सुरक्षा नहीं मिलने से आक्रोश व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के सचिव ने सभी कलेक्टरों को जारी पत्र को जिले के कलेक्टर को सौंपा, साथ ही आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था तहसील न्यायालयों में सुनिश्चित करने की मांग की ताकि पिछले दिनों जो घटनाएं अन्य जिलों से सामने आये इस तरह की घटनाओं का पुनर्विवर्ती ना हो, इस दौरान बीजापुर तहसीलदार दुकालू राम ध्रुव, सूर्यकांत गरत पटनम / उसूर, विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भू अभिलेख, मोहन लाल कुटरू भैरमगढ़, लोकेश ठाकुर नायब तहसीलदार गंगालूर रहे मौजूद।