Home Blog हॉस्पिटेलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण हेतु 12 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

हॉस्पिटेलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण हेतु 12 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

0

Applications invited till 12th July for Hospitality and Hotel Management training

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 जुलाई 2024/ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों के “हॉस्पिटेलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण“ योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। वर्ष 2024-25 के लिए “हॉस्पिटेलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण“ में कैरियर की इच्छुक जिले के युवक-युवतियों से 12 जुलाई सायं 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप नियम तथा शर्ते विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास अटल नगर नवा रायपुर में उपस्थित होकर या कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर में जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी-व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा तथा आवासीय प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया से नौकरी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here