Home Blog Mukesh Sahani Father Murder: पुलिस कर रही जांच,कौन है मुकेश सहनी के...

Mukesh Sahani Father Murder: पुलिस कर रही जांच,कौन है मुकेश सहनी के पिता का कातिल? जानें अब तक क्या हुआ

0

Mukesh Sahani Father Murder: Police is investigating, who is the murderer of Mukesh Sahani’s father? Know what has happened so far

दरभंगा। Jitan Sahani Murder Case वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या में कई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच उन्हीं पर केंद्रित है। चारों के मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
अब तक की जांच में सूद पर लेनदेन और वसूली की रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस स्पष्ट कुछ नहीं कह रही। किसी निष्कर्ष पर पहुंची भी नहीं है।

Ro No - 13028/44

सोमवार की रात घर के अंदर जाते दिखे थे चारों

हिरासत में लिए गए चारों को सोमवार की रात 10:30 से 11 बजे के बीच जीतन सहनी के घर के अंदर आते और जाते देखा गया है।

सबक सिखाने की धमकी दी थी

पुलिस की उन चारों से पूछताछ चल रही है। चर्चा है कि हिरासत में लिए गए चार लोगों में से दो ने दो दिन पहले सबक सिखाने की धमकी दी थी।

इसमें एक ने स्वीकार किया है कि लोन की जमानत के तौर पर अपनी बाइक जीतन के यहां रखी थी, जिसे छुड़ाने गए थे। वहीं, एक ने जीतन से उधार में रुपये लेने की बात कही है।
इधर, मुकेश सहनी के घर कई नेताओं के आने की सूचना है। भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य थोड़ी देर में पहुंचेंगे। स्थानीय लोग भी मुकेश सहनी से मिलने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर दी है।

हत्या के उद्देश्य से ही घर में घुसे थे हत्यारे

बिहार पुलिस के बयान पर गौर करें तो जिस तरह से यह निर्मम हत्या की गई है, उससे एक बात तो साफ है कि हत्यारे पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम देने के लिए आये थे. बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, ‘‘वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (करीब 70) की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. जिस समय यह वारदात हुई उस समय जीतन सहनी घर में अकेले थे. उन्होंने बताया कि हत्या की इस वारदात को संभवत: सोमवार (15 जनवरी) की रात को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी पुलिस को अगल दिन मंगलवार (17 जुलाई) की सुबह छह बजे मिली.

दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए हर छोटी से छोटी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मोबाईल टावर से जुड़े सुरागों पर नजर बनाए हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.” हालांकि पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया है.

दरभंगा भेजे गए विशषज्ञों की टीम

बिहार की मौजूदा सरकार में बनी बीजेपी और जेडीयू आए दिन राज्य में राजनीतिक हत्याओं के लिए आरजेडी पर निशाना साधती रही है. ऐसे में बिहार पुलिस के लिए इस केस को सुलझाने का काफी दवाब होगा. इसके लिए स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक टीम को दरभंगा भेजा गया है. इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड को भी दरभंगा भेजा गया है.

घटनास्थल से पुलिस को क्या मिला?

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता के मर्डर की खबर सुनकर पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वहां पुलिस को कई ऐसी चीजें मिली, जिससे इस केस को सुलझाने में मदद मिल सकती है. पुलिस ने बताया, “मौके पर पाए गए मौजूद वस्तुओं में तीन गिलास भी शामिल है, जिनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है.” उन्होंने कहा कि घर में तीन मोटरसाईकिल भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है कि ये किसके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here