There are huge benefits of installing alloy wheels in your vehicle, they protect your vehicle from rust and improve driving
नई दिल्ली। भारत में हर महीने बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। जिनमें से कई वाहनों के ऐसे वेरिएंट्स की मांग रहती है, जिनमें कंपनियां स्टील रिम लगाकर देती हैं। गाड़ी खरीदने के बाद ऐसी कारों में ज्यादातर लोग Alloy Wheels को लगवाते हैं। क्या ऐसा करने से फायदा (Alloy Wheel Benefits) होता है या नहीं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
वजन होता है कम
स्टील रिम के मुकाबले Alloy Wheels का वजन कम होता है। जिससे गाड़ी के वजन में भी कमी आती है। जिससे सफर के दौरान माइलेज बेहतर मिलती है और इससे गाड़ी की उम्र में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
हैंडलिंग होती है बेहतर
अगर आप अपनी गाड़ी में स्टील रिम की जगह अलॉय व्हील्स को लगवाते हैं, तो सफर के दौरान आपको हैंडलिंग में बदलाव महसूस होता है। स्टील रिम के मुकाबले अलॉय व्हील्स वाली कार की हैंडलिंग बेहतर हो जाती है और गाड़ी ज्यादा हल्की चलती है।
ब्रेकिंग होती है बेहतर
अलॉय व्हील्स के कारण न सिर्फ ज्यादा बेहतर हैंडलिंग मिलती है, बल्कि इनके कारण गाड़ी को रोकना भी ज्यादा आसान हो जाता है। अलॉय के कारण ब्रेकिंग सिस्टम काफी अच्छी तरह से काम करता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्टीम रिम के मुकाबले अलॉय व्हील्स ज्यादा खुले होते हैं। जिस कारण ज्यादा हवा टायर और ब्रेक के पास जाती है और उनको ठंडा करने में मदद मिलती है। जिससे ब्रेकिंग भी बेहतर हो जाती है।
जंग से होता है बचाव
अलॉय व्हील्स के कारण गाड़ी को जंग से बचाने में भी मदद मिलती है। समय के साथ स्टील रिम पर पानी, धूल लगती है जिस कारण उनमें जंग लग जाती है। लेकिन अलॉय में इस तरह की समस्या नहीं होती।
डिजाइन का मिलता है विकल्प
अलॉय व्हील्स में कई तरह के डिजाइन मिलते हैं। जिसे अपनी पसंद और बजट के मुताबिक खरीदा जा सकता है। वहीं स्टील रिम में किसी भी तरह के डिजाइन नहीं दिए जाते। वह एक पारंपरिक डिजाइन में ही आते हैं।
अलॉय व्हील क्या होते हैं?
अलॉय व्हील दो या दो से ज्यादा मेटल के मिक्स से बनाए जाते हैं. आमतौर पर इनमें एल्यूमीनियम या मैग्नीशियम का इस्तेमाल किया जाता है. ये ‘मिक्स मेटल’ स्टील की तुलना में हल्का होता है और बेहतर पावर देता है. ये मेटल जंग से बचने में भी मदद करता है. अलॉय व्हील को उनकी अट्रैक्टिव डिजाइन और हल्के वजन के लिए जाना जाता है.
अलॉय व्हील के फायदे
अलॉय व्हील में आपको ये फायदे मिलते हैं-
हल्का वजन: अलॉय व्हील स्टील व्हील की तुलना में काफी हल्के होते हैं. इससे कार का कुल वजन कम होता है जिससे फ्यूल की खपत कम होती है. इससे माइलेज बेहतर होता है, साथ में गाड़ी लाइफ भी बढ़ती है.
बेहतर हैंडलिंग: हल्के वजन की वजह से गाड़ी की हैंडलिंग में सुधार होता है. गाड़ी पर अच्छा कंट्रोल रहता है और ये तेज चलती है.
बेहतर ब्रेकिंग: अलॉय व्हील से गाड़ी की ब्रेकिंग बेहतर होती है. इससे ब्रेक लगाने में काफी आसानी होती है, और ब्रेकिंग सिस्टम बढ़िया काम करता है.
अट्रैक्टिव डिजाइन: अलॉय व्हील कई साइज और डिजाइन में आते हैं. इन्हें गाड़ी में लगवाने पर स्पोर्टी लुक मिलता है.
जंग से बचाव: अलॉय व्हील, स्टील व्हील की तुलना में जंग से बेहतर तरीके से बचाव करते हैं. अलॉय व्हील में जंग को रोकने की बेहतर क्षमता है.
अलॉय व्हील के नुकसान
अलॉय व्हील लगवाने ये नुकसान उठाने पड़ सकते हैं-
महंगा दाम: अलॉय व्हील, स्टील व्हील के मुकाबले ज्यादा महंगे होते हैं.
डैमेज का खतरा: अलॉय व्हील मजबूत तो होते हैं, लेकिन ये घातक एक्सीडेंट या ज्यादा दबाव होने पर डैमेज भी हो सकते हैं. अगर एक बार अलॉय व्हील खराब हो गए तो इन्हें फिर से ठीक कराना बहुत मुश्किल होता है.
महंगी मरम्मत: अलॉय व्हील की खामी को ठीक करना या बदलना स्टील व्हील की तुलना में ज्यादा महंगा हो सकता है.
हीट सेंसिटिव: हाई स्पीड पर गाड़ी चलाने के दौरान अलॉय व्हील गर्म हो सकते हैं. इसकी वजह से टायर की लाइफ खराब हो सकती है.
अलॉय व्हील रोड पर गाड़ी के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है. लेकिन ये महंगे होते हैं और खराब होने पर मरम्मत करना मुश्किल हो सकता है. इसलिए, अलॉय व्हील खरीदने से पहले आपको अपने बजट और ड्राइविंग की जरूरतों के बारे में सोचना चाहिए.