16 students of the district got selected in the Under 17 Subroto Cup football girls category
नारायणपुर-जिले में 01 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखन लाल धनेलिया के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा नारायणपुर के 16 छात्राओं को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया एवं नारायणपुर के इतिहास में पहली बार फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ग से छात्राएं सुब्रतो कप में चयन हुआ है, इस इंटरनेशनल मैच को खेलने छात्राएं नई दिल्ली जा रही है। आदरणीय डी.ई.ओ. सर के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके आगामी मैच के लिए बधाईयां दिया गया ताकि वे छत्तीसगढ राज्य और जिले का नाम रोशन कर सके।
Ro No- 13047/52