Iran can attack Israel, will a world war start today? Netanyahu is also ready after America’s warning
नई दिल्ली। Iran can attack Israel हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान आगबबूला हो रखा है। ईरान ने बदला उसकी धरती पर इजरायल के अटैक के बाद बदला लेने की बात कही है और वो आज ही इजरायल को निशाना बना सकता है।



अमेरिका ने चेताया- आज ही हो सकता है हमला
ईरान (Iran can attack Israel) द्वारा अटैक किए जाने की बात अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कही है। ब्लिंकन ने जी7 देशों के अपने समकक्षों को चेतावनी दी है कि ईरान और हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल के खिलाफ आज यानी सोमवार से ही हमला किया जा सकता है। ये बात एक्सिओस की एक रिपोर्ट में कही गई है।
इजरायल का ये है प्लान
हालांकि, इजरायल के प्रमुख दैनिक टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल की धरती पर हमले को रोकने के लिए ईरान पर पहले ही हमला कर सकते हैं। अखबार में कहा गया है कि अगर नेतन्याहू को सूचना मिलती है तो वो पहले हमला करने को कह सकते हैं।
इजरायल के साथ बढ़ा तनाव
ईरान ने शनिवार को कहा कि हिजबुल्लाह अब इजरायली क्षेत्र में काफी अंदर तक हमला करेगा। संभावित रूप से ईरान का कहना है कि इजरायली सैन्य प्रतिष्ठान भी निशाना बनेंगे। हाल ही में इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया गया था, जिसके बाद तनाव काफी तेजी से बढ़ा है। लेकिन स्थिति तब और भी गंभीर हो गई जब ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई। ईरान का कहना है कि इजरायल की ओर से एक हमले के जरिए हानिया को मारा गया है।
हिजबुल्लाह-इजरायल के बीच युद्ध का खतरा
हालांकि इजरायल ने हानिया की मौत में न तो अपना हाथ होने को स्वीकार किया है और न ही इनकार किया है। इसके बाद से ही चिंता जताई जा रही है कि इजरायल हमास के युद्ध में अब हिजबुल्लाह और ईरान सीधे तौर पर शामिल हो सकते हैं। आखिरी बार 2006 में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच में युद्ध शुरू हुआ था। वर्तमान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने का आग्रह किया है। पिछले साल गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार हिजबुल्लाह के साथ इजरायल की झड़प होती रही है।