Home छत्तीसगढ़ जिला परामर्शदात्री बैठक में अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने रखी मांग...

जिला परामर्शदात्री बैठक में अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने रखी मांग –

0

 

22 अगस्त , गुरुवार को जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में छ.ग. अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर द्वारा अध्यक्ष अशोक उसेंडी के निर्देश पर महासचिव भागेश्वर पात्र ने 06 बिंदुओं का एजेंडा प्रस्तुत किया ।
जिनमें प्रमुख रूप से राज्य शासन से छात्रावास अधीक्षक के मूल पदधारी की नियुक्ति न होने तक पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण स्थानीय व्यवस्था के तहत प्रभारी छात्रावास,आश्रम अधीक्षक की नियुक्ति में एसटी,एससी वर्ग के शिक्षकों को प्रभार दिये जाने, दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवार को स्वत्व का भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति आदि के मामले में नॉमिनेशन प्रमाणपत्र के बावजूद वारिसान प्रमाणपत्र की मांग के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने,सेजेस छोटेडोंगर में शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन समय पर जमा करने,मूलभूत सेवा, जनहित से संबंधित विभाग के कर्मचारियों के लिए तहसील, विकासखंड स्तर पर आवास की व्यवस्था करने,जिलान्तर्गत संचालित छात्रावास, आश्रमों में राशन सामग्रियों का क्रय जिला स्तर पर न्यूनतम दर निर्धारित कर क्रय किये जाने की व्यवस्था करने एवं शैक्षणिक संस्थाओं में मूल पदस्थ संस्था से नारायणपुर के आसपास संलग्न अन्यत्र संलग्न शिक्षकों को मूल संस्थाओं में भेजने संबंधी विभिन्न मांग शामिल हैं।
जिला प्रशासन द्वारा मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
एजेंडा तैयार करने में संघ के पदाधिकारियों डॉ.दीपेश रावटे, कन्हैया उइके, तुलाराम नेताम,मानकेर उसेंडी,सुंदर नाग, संजय नाग एवं अन्य का विशेष योगदान है।

RO NO - 12879/160

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here