Home Blog गरबा रास का आयोजन में गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध-शिवसेना

गरबा रास का आयोजन में गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध-शिवसेना

0

Entry of non-Hindus prohibited in Garba Raas event- Shiv Sena

कांकेर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगत जननी मां दुर्गा की भक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में गरबे का आयोजन किया जा रहा है। किंतु पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि इन पंडालों में गैर हिंदू भी प्रवेश कर रहे हैं शिवसेना छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी महेश(वासु) दुबे ने इन दुर्गा पूजा पंडालों के आयोजकों/आयोजन समिति से कहा है कि वह पंडालों के बाहर गैर हिंदू प्रवेश निषेध की एक बड़ी तख्ती लगावे। और यदि संभव हो सके तो आधार कार्ड जांचने के पश्चात ही श्रद्धालुओं को पंडालों में प्रवेश देवें। साथ ही पंडालों में स्वयंसेवक नियुक्ति करें। ताकि ऐसे गैर हिंदू तत्वों का प्रवेश रोका जा सके इनके साथ ही शहर के असामाजिक तत्वों नशीली पदार्थ सेवन करके आते हैं उसे पर प्रतिबंध लगावे जावें। क्योंकि यहां सनातनी पर्व शक्ति का एक साधन है इसके दुरुपयोग से सनातन धर्म का अपमान होता है ।और समस्त गरबा पंडालों में अश्लील वस्त्र या शरीर दिखाने वाला वेस्त्रों से सुसज्जित महिलाओं माताएं बहनों से भी हमारा आग्रह है। कि वे धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए शालीन पोशाकों में ही इस गरबा आयोजन में आवे। ताकि गैर हिंदुओं को कुछ भी बोलने का मौका ना मिल सके ।हम हिंदू हैं और हमारे संस्कृति सभ्यता को ध्यान में रखते हुए सनातन धर्म का मर्यादा मान सम्मान बढ़े। ऐसा वेशभूषा में सम्मिलित होकर प्रत्येक व्यक्ति भगवा तिलक लगाकर अभिनय करें। जिससे हमारे आने वाले युवा पीढ़ी संस्कारवान हो।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here