Home Blog सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे एक दिव्यांग को बैटरी ट्राईसाइकिल...

सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे एक दिव्यांग को बैटरी ट्राईसाइकिल और 06 को श्रवण यंत्र

0

The faces of the disabled people lit up after getting assistive devices. One disabled person got a battery tricycle and 06 got hearing aids.

उत्तर बस्तर कांकेर, 13 नवंबर 2024/ जिले के 07 दिव्यांगजनों को गत 11 नवम्बर को जिला पंचायत परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक बैटरी ट्रायसाइकिल एवं 06 श्रवण यंत्र के साथ कुल 07 उपकरण प्रदाय किया गया। सहायक उपकरण पाकर सभी दिव्यांगजन अत्यंत अभिभूत हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ro No - 13028/44

उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बारदेवरी के दिव्यांग श्री गवालराम पटेल जो पैर से दिव्यांग है और वे फील्ड का काम करते हैं, उन्हें मांग अनुसार बैटरी ट्रायसाइकिल प्रदाय की गई। इसी प्रकार ग्राम बारदेवरी के श्री फगनूराम प्रधान, विकासखण्ड चारामा के ग्राम डेढ़कोहका के श्री सनतराम सिन्हा, विकासखण्ड अंतागढ़ के ग्राम पंचायत चारगांव के श्री मेजर सिंह धुर्वे, संतोषी नगर वार्ड नंबर 15 भानुप्रतापपुर निवासी श्री चिन्ताराम मरकाम, संजय नगर वार्ड कांकेर निवासी श्री हुसैन खान और राजापारा कांकेर के श्री मुकेश कुमार जैन को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर दिव्यांगजनों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अपने दैनिक दिनचर्या में आने-जाने से लेकर परिजनों से बातचीत आदि में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। वहीं उपकरण मिलने पर दिव्यांग गवालराम पटेल का चेहरा खुशी से खिल उठा और कहा- अब मैं आसानी से अपने फील्ड काम से आ-जा सकता हॅू। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधायक श्री आशाराम नेताम एवं कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here