Home Blog लैलूंगा नगर को पहचान देने वाले प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री नत्थू...

लैलूंगा नगर को पहचान देने वाले प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री नत्थू लाल सिंघानिया को परिजनो एवं नगर वासियों ने शोकसभा मैं शामिल हो श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया

0

The renowned businessman and social worker Shri Nathu Lal Singhania, who gave identity to Lalunga city, was remembered by his family and the residents of the city by paying tribute to him by attending the condolence meeting.

सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा दिनांक 15 नवंबर को सुबह स्वर्गीय श्री नत्थूलाल सिंघानिया के निधन की खबर लैलूंगावासीयो को मिली यह खबर लैलूंगावासियों के लिए बहुत ही शोक की बात थी क्योंकि लैलूंगा नगर के लिए स्वर्गीय सिंघानिया ने बहुत बड़ा योगदान दिया था सर्वप्रथम उन्होंने शिक्षा के लिए लोगो को जागरूक किया और उसके पश्चात कृषि के क्षेत्र में किसानों को नई दिशा दी लैलूंगा के किसानों को कृषि की नई तकनीकी से जोड़ा लैलूंगा एक बहुत ही पिछड़ा हुआ इलाका था उन्होंने नगर के विकास के लिए बहुत कुछ किया उनकी राजनीतिक पकड़ का भी लैलूंगा की जनता को लाभ मिला 1970 में उन्होंने अथक प्रयास ने लैलूंगा को रोशन मय किया लैलूंगा में पावर हाउस की स्थापना हुई उनके द्वारा ऐसे अनगिनत कार्य किए गए क्षेत्र के विकास के लिए लैलूंगा की जनता उनको अपनी ढाल के रूप में देखती थी उनकी सबसे बड़ी खूबी यह थी कि एक आम व्यक्ति जो समस्याओं से घिरा रहता था उसको अच्छा मार्गदर्शन देकर उसके भटकाव को मिनटो में दूर कर दिया करते थे
लैलूंगा में उनके निवास स्थान पर उनके परिजन द्वारा शोक सभा आयोजित किया गया जिसमें लैलूंगा के सभी प्रतिष्ठित व्यवसाइयौ वरिष्ठ नागरिको राजनीतिक हस्तियां एवं गणमान्य नागरिकों और क्षेत्र के किसान भाइयों ने जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया अभी वर्तमान में उनके पुत्रों के निवास रायपुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली आगे के सभी कार्यक्रम उनके रायपुर निवास स्थान में संपन्न होंगे उनका निधन लैलूंगा वासियों के लिए अपूर्णीय क्षती है लैलूंगा की जनता उन्हें कभी नहीं भूल पाएगी

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here