Pachpedi, Bilaspur police raids on illegal raw mahua liquor being operated in Pachpedi area.
मस्तूरी मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में हो रही अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकबिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी उपनिरीक्षक श्रवण कुमार टंडन द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु आज दिनांक 04.12.2024 को रवाना हुआ जिस दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि छोटे लाल पटेल पिता बीसलाल पटेल उम्र 54 साल साकिन सोनसरी थाना पचपेड़ी अवैध रूप से कच्ची महूवा शराब विक्री कर रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिसके पालन में मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी छोटे लाल पटेल के कब्जे से विधिवत् 7.00 लीटर कच्ची महूवा शराब को जप्त कर आरोपी छोटे लाल पटेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।