Home छत्तीसगढ़ अभिनव के एनएसएस षिविर का भव्य समापन

अभिनव के एनएसएस षिविर का भव्य समापन

0

पुसौरः
अवकाष का छात्रों द्वारा समुचित उपयोग हो साथ ही विपरीत परिस्थिति में कैसे अपने को अडिग रखना है इस तारतम्य में पुसौर के अभिनव स्कुल प्रमुख अक्षय कुमार सतपथी ने षीतकालीन छुट्टी में ग्राम कर्राजोर में एनएसएस षिविर का कराया जिसमें षामिल छात्रों ने अपनी मस्ती में रहकर जहां षिविर के अनुषासन का पालन सामाजिक, षैक्षणिक और जीवन के मुल्यों को सीखा वहीं कडकडाती ठंड में अपने और अपने टीम को बचाते हुये और संभव आदर्ष दिनचर्या गुजारने में सफल हुये। ज्ञात हो कि षहिद नंदकुमार पटेल विष्व विद्यालय रायगढ से संबद्ध अभिनव विद्यामंदिर पुसौर की राश्ट््रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा 7 दिवसीय विषेश षिविर षासकीय पूव माध्यमिक षाला कर्राजोर डाॅ सुनील कुमार एक्का समन्वयक के निर्देषन में लगाया गया उक्त षिविर में बौद्धिक चर्चा में जिला संगठक भोजराम पटेल ने बताया कि स्वयं सेवक राश्ट््रीय सेवा योजना से अपना चरित्र निर्माण कर सकते हैं इसी कडी में हिन्दी के व्याख्याता सुधीर षर्मा नैतिकता और व्यवहारिकता का पाठ पढाया अंतिम दिवस पर सरपंच पंच एवं ग्रामीण जनों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वयं सेवक प्रस्तुत किये तथा जागरूकता का संदेष दिये पुरे षिविर को सफल बनाने में विकास खंड षिक्षा अधिकारी दिनेष पटेल प्रधान पाठक द्वय मनोज कुमार गुप्ता विजय भुशण गुप्ता सरपंच मनोज कुमार नायक, सचिव रामकुमार गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी विष्वजीत साव, व्याख्याता फुलचंद गुप्ता, सत्यम भोय, संतोश पटेल, उमेष साव, ओम प्रकाष साहू, ताराचंद गुप्ता, दनार्दन नंदे, सूर्य प्रकाष साव, षिक्षिका सोनिया स्वर्णकार षिवानी प्रधान भारती साहू, पार्थवी भोय, मनोरमा षर्मा प्रतिमा प्रधान स्कुल सहायक फगुलाल प्रधान, हिरण सिदार, टिकेष्वरी यादव रसोईया चैतु गुप्ता का विषेश सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी ने अभार व्यक्त करते हुये नये वर्श की षुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here