पुसौर
थाना पुसौर में वर्श 2023 में कुल 303 अपराध कायम किया गया जिसमें 173 भारतीय दण्ड विधान के एवं 130 अपराध लघु अधिनियम के रहे जबकि 2022 में 427 अपराध पंजीबद्ध रहे। इस प्रकार इस वर्श 134/30.67प्रतिषत/ अपराध में कमी आई। गंभीर अपराध अंतर्गत 6 प्रकरण रहे जिसमें 11 आरोपी गिरफ्तार है वहीं बलात्कार के 5 प्रकरणों में सभी की गिरफ्तारी हुई है। अपहरण के 4 प्रकरणों में 3 प्रकरणों में पिडिता को दस्तयाब किया गया है। षीलभंग के 2 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। संपत्ति संबंधी अपराधों में चोरी के 12 प्रकरणों में से 4 प्रकरणों में कुल 5 आरोपियों को एवं नकबजनी के 9 प्रकरणों में 1 प्रकरण में गिरफ्तारी की जा चुकी है। धारा 41,1/4 जाफौ के 1 में 2 आरोपियों से 5 मोटर सायकिल बरामद कर कार्यवाही किया गया है । धोखाधडी के 3 प्रकरणों में 3 आरोपियो को गिरफतारी हेतु षेश 5 आरोपीयों को जनवरी 23 में पष्चिम बंगाल कोलकाता दमदम से गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना पूर्ण न्यायालय पेष किया गया । एमव्ही एक्ट के कुल 2292 प्रकरणों में 1955 में पुलिस द्वारा समन षुल्क एवं 207 को न्यायालय पेष किया गया। स्थायी वारंट तामिली अंतर्गत 3 को तामिल गिया गया जो ग्राम नावापारा मांड, पडिगांव एवं छिछोर उमरिया के हैं।