Home Blog पुसौर हास्पीटल में ड््रायवर के अभाव में 2 घंटे बाद मिला उपचार

पुसौर हास्पीटल में ड््रायवर के अभाव में 2 घंटे बाद मिला उपचार

0

Treatment was provided after 2 hours due to lack of driver in Pusaur Hospital

पुसौर / पुसौर के छींच चैक रोड के आस पास बिते दिनांक के रात लगभग 11 बजे ग्राम परसापाली का दामाद व छातामुरा निवासी हीरालाल सिदार के साथ एक सडक हादसा हो गया जिसमें उसके दोनों पैर में गंभीर चोटे आई और वह वहीं बेसुध पडा रहा। इसकी जानकारी सोषल मिडिया में होने पर सक्रिय भाजपेई व समाज सेवी सुरेन्द्र जेना ने अपने पडोसी ग्राम के दामाद होने से इन्हौने इलाज के तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर लाया जहां प्रथम उपचार के बाद हास्पीटल प्रबंधन द्वारा कही गई कि इसे उपचार के लिये बाहर लिया जावे। अब 12 बजे रात को किसी प्रकार का निजी व्यवस्था नहीं था इसलिये सरकारी एम्बुलेंस की मांग की गई जिसमें बताया गया कि यहां ड््रायवर नहीं है ऐसे स्थिति में हास्पीटल प्रबंधन द्वारा मेडिकल कालेज के 108 वाहन को हायर किया गया जिसमें लगभग 2 घंटे लगे और इसके बाद उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। बताया जाता है कि उसका वहां भी संभव नहीं हो सका इसलिये उसे अब रायपुर भेजा जा चुका है।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here