Home Blog निर्माण स्थल में पहुंच महापौर ने कहा बदल गई शहर सरकार

निर्माण स्थल में पहुंच महापौर ने कहा बदल गई शहर सरकार

0

*घटिया निर्माण को लेकर महापौर जीवर्धन ने आंखे तरेरीं*

रायगढ़ :- घटिया निर्माण की शिकायत पर महापौर जीवर्धन स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण को लेकर लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को कहा अब अब कार्य का तरीका समय रहते बदल ले क्योंकि शहर सरकार बदल चुकी है। निर्माण के गुणवत्ता की जांच किए जाने तक भुगतान रोकने संबंधी आदेश देते हुए महापौर जीवर्धन ने कहा यह शिकायत जन चौपाल में मिली थी। शिकायत के आधार पर ही वार्ड क्रमांक 35 में कबीर चौक क्षेत्र में चल रहे निर्माण स्थल पर महापौर जीवर्धन पहुंचे और स्तर हीन निर्माण कार्यों को देख नाराजगी जाहिर की। गुणवत्ता विहीन कार्य को देखकर महापौर का मिजाज बिगड़ गया और उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार एवं इंजीनियर की क्लास लगाते हुए कहा निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।विदित हो कि भाजपा द्वारा बस्ती चलो अभियान के तहत हर मोहल्ले में जन चौपाल लगाया जा रहा है,इस चौपाल में विगत शनिवार स्थानीय निवासियों ने वार्ड में बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए शिकायत की । स्थानीय निवासियों ने अपनी शिकायत में कहा नई सड़क बनने के साथ ही उखड़ते जा रही है। स्थानीय निवासियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये, महापौर जीर्वधन चौहान औचक निरीक्षण पर पहुंचे । निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को देखकर मौके पर ही तुरंत ठेकेदार और इंजीनियर को बुलाया । जीवर्धन सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की वजह से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी इस दौरान, एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ,वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद नरेश पटेल, बब्बल पांण्डेय, मंडल अध्यक्ष शैलेश माली, प्रशांत सिंह, विजय सिंह और सुशांत सिंह राजेश प्रसाद राजपूत की मौजूदगी रही।

Ro.No - 13207/159

नोटिस जारी कर भुगतान रोकने का दिया आदेश

गुणवत्ताहीन कार्य को देखते हुये, महापौर ने तुरंत निगम के अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर भुगतान रोकने का निर्देश दिया । घटिया निर्माण को लेकर महापौर के उखड़े मिजाज को देखते हुये, निगम इंजीनियर ने सड़क पुनः नए सिरे से बनवाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here