Home छत्तीसगढ़ एनएच 49 रोड झलमला टोल नाका का हाल, बेहाल

एनएच 49 रोड झलमला टोल नाका का हाल, बेहाल

0

पुसौर
पुसौर तहसील क्षेत्र के ग्राम झलमला में 19 जनवरी 2023 से टोल नाका स्थापित है जिसे मेसर्स षषिकांत जेना द्वारा ठेका में लिया गया है जो लगभग एक साल हो गया है और बहरहाल यहां प्रबंधक के रूप में जयंत कुमार पाण्डेय तैनात हैं। इनसे प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त नाके में 8 लेन हैं जिसमें 8 वाहन आना जाना एक साथ कर सकते हैं और इन जगहों में 8-8 घंटे की ड्यूटी देने वाले कर्मचारी रात और दिन कार्यरत रहते हैं। इसमें 51 पुरूश और 9 महिला है जिसमें से कुछ कर्मचारी आसपास गांव के हैं जो ड्यूटी खतम होने के बाद वे अपने घर चले जाते हैं वहीं षेश कर्मचारी ट््रोल द्वारा बनाये गये भवन में निवास करते हैं जहां रहने बसने की पुरी सुविधा के साथ सीसी केमेरे भी लगे हुये। कुछ जानकार बताते हैं कि उक्त टोल नाका के आस पास लोगों के लिये षौचालय व प्रतिक्षा करने की व्यवस्था भी होनी चाहिये जो ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है वहीं प्रबंधयक जयंत कुमार बताते हैं कि जितने में ठेका लिया गया है उसकी भरपाई नहीं हो पा रहा है ऐसे स्थिति में लोगों को हम कैसे सुविधा दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here