पुसौर
जिला मुख्यालय रायगढ से करीब 3 कि.मी. दुर गढउमरिया में पटनायक मिनरल्स प्रायवेट लिमिटेड के नाम से एक उद्योग स्थापित था जो इन दिनों वह रूंग्टा सोन प्रायवेट लिमिटेड के नाम से तब्दील हो गया है। सूत्रों के मुताविक पटनायक मिनरल्स उडीसा से सम्बद्ध रहा था जहां मुख्य पदों में प्रायः उडीसा के कर्मचारी तैनात थे जिसमें से कुछ कर्मचारी यहां काम छोड चुके हैं और उनके स्थान पर नये पदाधिकारी नियुक्त हो चुके हैं। ज्ञात हो कि यहां जनहित में कितने कर्मचारी काम करते हैं तथा यहां क्या निर्माण किया जाता है इसकी जानकारी लेने की कोषिष की गई जो अब तक नहीं हो पाई है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इतने बडे स्थापित उद्योग द्वारा क्षेत्रीय लोगों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलता। उल्लेखनीय है कि उक्त उद्योग एन एच 49 झारसुगुडा रोड में स्थित है जहां भारी वाहनों का लगातार आवागमन है ऐसे स्थिति में उक्त रूंग्टा सोन प्रायवेट लिमिटेड डामर रोड से सटकर अपना स्टेंड बनाया है जिससे फुटपाद पुर्णतः बाधित है।