Home कांकेर राजपूत क्षत्रिय महासभा छ.ग.का 60 वाँ महाधिवेशन 10 व 11 को

राजपूत क्षत्रिय महासभा छ.ग.का 60 वाँ महाधिवेशन 10 व 11 को

0

कांकेर । राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादाह का 60 वाँ वार्षिक महाधिवेशन के सन्दर्भ में कांकेर उपसमिति के अध्यक्ष रूपेश्वर सिंह ठाकुर सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर व मिडिया प्रभारी डाँ. मिलाप सिंह ठाकुर ने चर्चा में बताया कि बेमेतरा में बेमेतरा जोन की उप समितियां बेमेतरा ,नवागढ़, कवर्धा, मारो, थान खम्हरिया एवं साजा के आतिथ्य एवं आप सभी श्री जनों के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 10 फरवरी को पंजीयन एवं कूपन वितरण प्रातः 8 बजे से अधिवेशन स्थल में महाराणा प्रताप ज्योति रथ यात्रा का स्वागत सुबह 11 बजे अधिवेशन स्थल में वही ध्वजारोहण से अधिवेशन उद्घाटन 11:30 बजे शोभायात्रा दोपहर 2 बजे अधिवेशन स्थल से नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी केंद्रीय पदाधिकारीयो का स्वागत ,संयोजक का स्वागत भाषण, महासभा के सम्मानीय अध्यक्ष का उद्बोधन, अतिथियों का उद्बोधन ,स्मृति चिन्ह भेट, महाराणा प्रताप साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका शौर्य 2024 का विमोचन व उप समिति के सचिवों का प्रतिवेदन जोन के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा सांस्कृतिक एवं कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 8 बजे से किया जाएगा कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 11 फरवरी को रंगोली, मेहदी, पुष्प, सज्जा, आरती की थाल सजाओ प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे से व खुला मंच महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान अतिथियों का उद्बोधन स्मृति चिन्ह भेट रंगोली मेंहदी एवं अन्य प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण किया जायेगा । उक्त जानकारी कांकेर उप समिति के अध्यक्ष ठाकुर रूपेश्वर सिंह सचिव ठाकुर राजेंद्र सिंह व मीडिया प्रभारी डॉ.मिलाप सिंह ठाकुर ने दी है।..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here