Home Blog ED Action On K Kavitha: ‘तिहाड़ क्लब में आपका स्वागत है,’ ‘फिल्म...

ED Action On K Kavitha: ‘तिहाड़ क्लब में आपका स्वागत है,’ ‘फिल्म अभी बाकी, अब केजरीवाल की बारी’ के. कविता की गिरफ्तारी पर सुकेश ने यूं कसा तंज,कहा, ‘अब तुम्हें सच की शक्ति का सामना करना है…

0

ED Action On K Kavitha: ‘Welcome to Tihar Club,’ ‘The film is still pending, now it’s Kejriwal’s turn’. Sukesh took a jibe at Kavita’s arrest and said, ‘Now you have to face the power of truth…

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने बीते दिनों तेलंगाना की BRS नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें एक हफ्ते की रिमांड पर भेज दिया गया है। इस बीच तिहाड़ जेल में बंद महा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर के कविता पर निशाना साधा है। सुकेश ने अपने पत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी बड़ा हमला किया है और कहा है कि केजरीवाल भी जल्द तिहाड़ जेल आएं। आइए जानते हैं कि ठग सुकेश ने और क्या-क्या कहा है।

Ro No- 13047/52

सच्चाई की जीत हुई है- सुकेश
सुकेश ने अपने पत्र में के कविता पर निशाना साधते हुए लिखा है कि सच्चाई की जीत हुई है, फर्जी मामले, फर्जी आरोप कहने का नाटक विफल हो गया है, आपके सभी कर्म वापस आपके पास आ रहे हैं। सुकेश ने कहा, ‘अब तुम्हें सच की शक्ति का सामना करना है… तुम्हारे सभी कर्म वापस आपके पास आ रहे हैं.’सुकेश ने कविता से कहा कि आपने हमेशा सोचा कि आप अजेय हैं लेकिन आप इस नए भारत को भूल गए, कानून पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली है। सुकेश ने कहा कि बीते 1 साल में बीआरएस तेलंगाना की सत्ता से बाहर हो गई है और के कविता की गिरफ्तारी व तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

सुकेश ने कहा – भ्रष्टाचार के राजा अरविंद केजरीवाल

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अपने पत्र में आगे लिखा है, ‘हालांकि अब भ्रष्टाचार का एक भंडार खुलने वाला है, कविता की इस गिरफ्तारी से आप और भ्रष्टाचार के राजा मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल सहित आपके सभी भ्रष्ट सहयोगी, उजागर होने जा रहे हैं. आपने और आपकी पार्टी ने सिंगापुर, हांगकांग और जर्मनी में जो हजारों करोड़ रुपये लूटे और जमा किए हैं, वह सब खुले में आ जाएगा, मुझे यकीन है कि आप और संबंधित लोग इसे समझते हैं.’

आपको बता दें कि एक दिन पहले ED ने भी बयान जारी कर कहा था कि के कविता, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में सौ करोड़ रुपये के लेन देन में शामिल रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here