भारतीय स्टेट बैंक ने एक नोटिफिकेश जारी करके बताया है कि आज यानी 23 मार्च को इसकी कुछ सर्विसेज काम नहीं करेंगी। इसके कुछ डिजिटल ऑप्स, जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, योनो, 23 मार्च को उपलब्ध नहीं होंगे।
बैंक ने पहले ही कर दिया अलर्ट
ग्राहकों की संख्या के लिहाज से एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है. करोड़ों लोग अपने बैंकिंग ट्रांजेक्शन के लिए एसबीआई की सेवाओं पर निर्भर करते हैं. बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर आज 23 मार्च को सेवाओं में व्यवधान के बारे में पहले ही अलर्ट कर दिया था. उसने कहा था कि 23 मार्च को उसका डिजिटल परिचालन अनुपलब्ध रहेगा, जिसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, योनो आदि शामिल है.
इन सेवाओं पर होने वाला है असर
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर भी इसके बारे में जानकारी दी गई है. वेबसाइट पर बताया गया है कि शेड्यूल्ड एक्टिविटीज के कारण 23 मार्च को एसबीआई की कई सेवाओं कुछ समय के लिए अनुपलब्ध रहेंगी. जिन सेवाओं पर इसका असर होगा, उनमें इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब एंड मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई शामिल हैं.
कौन सी सेवा रहेगी जारी?
इस दौरान UPI LITE और ATM की सेवाएं जारी रहेंगी.
UPI लाइट क्या है?
UPI LITE एक नया पेमेंट सल्यूशन है जो कम वैल्यू के ट्रांजैक्शन को संसाधित करने के लिए विश्वसनीय NPCI कॉमन लाइब्रेरी (CL) अप्लिकेशन का लाभ उठाता है जो कि सीमा से नीचे निर्धारित किया गया है.
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, पहले से तय एक्टिविटी के कारण, इंटरनेट बैंकिंग, YONO LITE, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 23 मार्च को 01:10 बजे IST से 02:10 बजे IST के बीच उपलब्ध नहीं होंगी. 2024. इस अवधि के दौरान, यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.