The summer season has arrived, due to which the timings of schools across the state have been changed in view of the continuously increasing heat in the state.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में बच्चों के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। नीचे देखें आदेश में क्या कुछ लिखा है…
देश भर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी तेज़ गर्मी की असर पड़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। लिहाज़ा, तेज गर्मी के बढ़ते रूप को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया हैं। जिसको लेकर स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर आदेश जारी किया गया हैं। आदेश के मुताबिक़, स्कूल के समय में बदलाव कर नए टाइम टेबल में स्कूल संचालित करने के लिए निजी व शासकीय स्कूल के प्राचार्यों को आदेश दिया हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक़, अब प्रदेश भर में सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक स्कूल संचालित होगा। वहीं, परीक्षा आयोजन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। परीक्षा की समय सारिणी में जो समय निर्धारित किया गया था। उसी दिन और समय में परीक्षा संचालित होगी।
फ़िलहाल, राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया हैं। इनमें कोरबा, बालोद, बीजापुर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई हैं। वक्त जिलों के निजी और सरकारी स्कूलों के संचालन हेतु टाइम टेबल में बदलाव किया गया हैं।
इन दिनों देशभर में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री को छूने लगा है।
लगातार बढ़ती गर्मी और उमस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है। गर्मी की तपिश से बच्चों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का फैसला लिया है।
डीईओ कार्यालय का आदेश जारी
भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया जा रहा है। सभी प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र जारी किए गए हैं।
यह आदेश सभी निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। प्राइवेट स्कूलों को भी निर्देश दिया गया है कि वे 1 अप्रैल से नये समय के अनुसार स्कूल संचालित करें।