मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – लोरमी – शासन व मुंगेली जिले के उच्च अधिकारी के दिशा निर्देश के पालनार्थ एवं चुनाव आयोग के शत प्रतिशत मतदान कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के तहत मसना स्कूल के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। जब राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय कोतरी को रैली निकालने की जानकारी हुई तो वह भी रैली को शक्ति प्रदान करने एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान करते हुए मुहिम में शामिल हुए और लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी के हस्ताक्षर लिए। रैली को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया देवी कश्यप के नेतृत्व में ग्राम मसना में भ्रमण कराया गया। सरपंच नरेंद्र साहू पंच सहित उपस्थित रहकर रैली को गतिमान बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किए शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। प्राथमिक प्रधानपाठक ज्ञानदास मानिकपुरी और माध्यमिक प्रधानपाठक दरबार सिंह राजपूत ने अभियान को नारा दिए वहीं शिक्षक किशन पारधी, प्रदीप राठौर, सतरूपा ध्रुव, माया देवी कश्यप, अरविंद पांडे संकुल समन्वय गिरीश क्षत्री शामिल होकर सहयोग प्रदान किए। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय कोतरी के दल प्रभारी कृष्णकुमार जायसवाल कार्यक्रम की सराहना की। कॉलेज दल के द्वारा छोटे-छोटे वीडियो बनाकर लोगों को भेजकर जागरूक बनाए जा रहे हैं। जिला मुंगेली से आए नोडल अधिकारी एपीओ आकाश परिहार रैली में शामिल होकर कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दिए लोगों को जागरुक मतदाता बनाने के लिए दीवार लेखन के कार्य भी किए जा रहे हैं।