Home Blog ताइवान में भूकंप की 7.7 तीव्रता बताया है। जिससे । कम से...

ताइवान में भूकंप की 7.7 तीव्रता बताया है। जिससे । कम से कम 26 इमारतें ढह गई हैं ,4 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल ………..

0

The earthquake in Taiwan has been reported to be of 7.7 magnitude. By which . At least 26 buildings have collapsed, 4 people have died and more than 50 people are injured…….

ताइवान की धरती को आज सुबह सख्त भूकंप के झटके ने कांपा दिया। यह भूकंप 7.4 तीव्रता का था, जिससे पूरा द्वीपक्षेत्र हिल गया और कई इमारतें ढह गईं। इसे ताइवान में आये 25 सालों में सबसे शक्तिशाली भूकंप के रूप में दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूकंप में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोगों को घायली पहुंची है। कई लोग इमारतों में फंसे हैं और उन्हें निकालने का काम जारी है।

Ro No- 13047/52

जापान में सुनामी का खतरा

जापान में भी सुनामी का खतरा है। दक्षिणी द्वीप समूह, ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यहां उड़ानें रद्द की गई हैं। जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद 9.8 फुट ऊंची सुनामी की लहरें उठने की आशंका जताई है।

भूकंप के परिणाम

ताइवान के अग्निशमन विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र पूर्वी काउंटी हुलिएन में था। यहां कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है, और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कम से कम 26 इमारतें ढह गई हैं, जिनमें से आधी से अधिक हुलिएन में हैं। अभी भी लगभग 20 लोग इमारतों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है।

भूकंप की तीव्रता और आशंका

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। यह भूकंप हुलिएन शहर से 18 किलोमीटर दक्षिण में, 34.8 किलोमीटर की गहराई में हुआ। हालांकि, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने इसे 7.7 तीव्रता का बताया है।
बचावकर्मी फंसे हुए लोगों की कर रहे तलाश

आपको बता दें ताइवान के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप के बाद न्यू ताइपे शहर में एक क्षतिग्रस्त इमारत में फंसे एक व्यक्ति को जिंदा बचाया। ढही इमारतों में जिंदा बचे लोगों की आपातकालीन कर्मचारी तलाश कर रहे हैं। बचावकर्मी फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। क्षतिग्रस्त इमारत से बचाए जाने के बाद एक व्यक्ति की सहायता करते बचाव कर्मचारी।

ध्वस्त इमारतों में लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई

ताइवान में आए भूकंप में अब कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि हुआलीन काउंटी में चार लोगों की मौत हो गई।वहां की इमारतें नीचे की ओर झुक गईं हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भूकंप का झटका कितना तेज हो सकता है। ध्वस्त इमारतों में लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं, जापान ने अपने तटों के लिए वॉर्निंग जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here