रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का राजनीतिक दल पंजीकृत हो गया। उक्त संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने पत्रवार्ता लेकर विधिवत् इसकी घोषणा की। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें 30 आदिवासी बाहुल्य सीटों में प्रत्याशियों के नामों पर चयन हो चुका है और 20 सीटों को रिजर्व रखा है। उक्त बातें हमर राज पार्टी के संरक्षक अरविंद नेताम, पार्टी के अध्यक्ष विनोद कुमार नागवंशी ने बताई। अरविंद नेताम ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज, रूढ़ीजन्य परम्परा पर आधारित समाज से सत्ता के लिए हमर राज पार्टी बनाया गया है, जिसका पंजीयन भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से हो गया है। हमर राज पार्टी चुनाव मैदान अपने उम्मीदवारों को उतारने स्वशक्ति के साथ पिछड़ा वर्ग समाज के साथ तालमेल करने तैयार है। वर्तमान में आदिवासियों की समस्याओं को हमारे द्वारा चुने गए कांग्रेस और बीजेपी के विधायक सांसद नहीं उठाते है, ऐसे में अपनी बात कहने के लिए सर्व आदिवासी समाज स्वयं विधायक,सांसद का चुनाव लड़ेंगे। चुनाव चिन्ह को लेकर नियमानुसार पंद्रह चिन्ह दिए गए हैं, कयास हैं कि कुएं और पानी से संबंधित कोई बर्तन राजनीतिक दल का निशान हो सकता है। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस.रावटे, अध्यक्ष गोंडवाना महासभा एवं हमर राज पार्टी के अध्यक्ष अकबर कोर्राम, हमर राज पार्टी के महासचिव विनोद नागवंशी, उपाध्यक्ष परशुराम भगत, प्रदेश प्रभारी जीवराखन मराई, जनसंपर्क जीवनराखन लाल उसारे एवं अन्य उपस्थित रहे।
————-