Home धर्म दिवंगत हुऐ परिवारजनों की स्मृति में समाजिक भवन निर्माण कार्य के लिए...

दिवंगत हुऐ परिवारजनों की स्मृति में समाजिक भवन निर्माण कार्य के लिए गढ़पाले परिवार ने दिया 1 लाख रुपए का दान

0

 

छत्तीसगढ़, कांकेर:- कहते हैं किसी भी समाज के लिए भवन का होना अतिआवशक होता है सरकार सभी सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए आर्थिक रूप से मदद नही कर पाती है इसलिए यह बीड़ा समाज जनों ने ऊठाया है लेकीन इस महंगाई के जमाने में भवन बनाना बहुत ही मुस्किल हो चुका है ऐसे में समाज के लोगो का भी दायित्व होता है कि वे भी अपने सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे आएं और ऐसा ही एक परिवार है जिसने आज बौद्ध समाज के समाजिक भवन के जिर्णोद्धार एवं अतिरिक्त्त निर्माण कार्य के लिए मुखर होकर 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता कर सामाजिक भावन निर्माण के लिए बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया है साथ ही और समाजिक लोगों से भावन निर्माण के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की गई है अपको बता दें डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन सुभाषवार्ड का निर्माण आज से तीन दशक पूर्व हमारे समाजजनों द्वारा किया गया था। इतने वर्षों के अंतराल बाद अभी भवन के जिर्णोद्धार एवं अतिरिक्त्त निर्माण का कार्य सामाजिक सहयोग से चल रहा है समाज द्वारा सभी पक्षो से अपील कर अधिक से अधिक भवन निर्माण के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है, इसी तारतम्य में आज बीना गढ़पाले उपसंचालक मछली पालन विभाग तेलीबांधा रायपुर (मूल निवासी ग्राम बाबू साल्हेटोला तह. नरहरपुर) के परिवार द्वारा क्रमशः पवन गढ़पाले द्वारा अपने दिवंगत पति जीवराखन लाल गढ़पाले की स्मृति में रुपए 25000 (पच्चीस हजार रुपए) एवं गिरीश चंद्र गढ़पाले द्वारा अपनी बहन दिवंगत भावना गढ़पाले की स्मृति में 25000 (पच्चीस हजार रूपए) तथा बीना गढ़पाले के द्वारा क्रमशः अपने दादा जी दिवंगत जयलाल गढ़पाले एवं दादीजी दिवंगत सागर बाई गढ़पाले की स्मृति में रुपए 20000 (बीस हजार) की सहयोग राशि प्रदान की गई, इसी प्रकार आप ही के परिजन चिंतामणी गढ़पाले द्वारा अपनी दिवंगत माताजी गना बाई गढ़पाले की स्मृति में रुपए 15000 (पन्द्रह हजार) एवं अनिरुध्द गढ़पाले द्वारा अपने दिवंगत पिताजी विष्णु गढ़पाले की याद में रुपए 15000 (पन्द्रह हजार) की सहयोग राशि प्रदान की गई इस प्रकार आपके परिवार द्वारा कुल 100000 ( एक लाख रुपए ) की राशि भवन निर्माण में सहयोग के रूप में प्रदान की गई। वही समाज की ओर से उक्त राशि बौद्ध समाज कांकेर के संरक्षक बीरबल गढ़पाले एवं अध्यक्ष राधेश्याम गनवीर ने प्राप्त की है बौद्ध समाज कांकेर की ओर से हम सभी सहयोगियो एवं दानदाताओ का हृदय से अभिनन्दन एवं आभार प्रकट करते हैं हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी दानदाता अन्य सामाजिक बंधुओ की प्रेरणा बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here